Anupma New Entry :- टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। हाल ही में मनीष गोयल की एंट्री हुई थी, जो शो में राघव का किरदार निभा रहे हैं। राघव जेल में बंद है और उसका एक रहस्यमयी अतीत है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। अनु और राही की मुलाकात उससे जेल में होती है, जहां उन्हें पता चलता है कि राघव अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में है। हालांकि, असली सच अभी सामने नहीं आया है। इसी बीच, शो में एक और नया किरदार एंट्री करने जा रहा है।
अनुपमा में रणदीप आर राय की धमाकेदार एंट्री
शो में अब रणदीप आर राय की एंट्री होने वाली है। मेकर्स ने खुलासा किया है कि वह मोहित नाम के किरदार में नजर आएंगे। उनकी एंट्री के बाद शो में कई नए मोड़ और टर्न देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि मोहित का किरदार राही और प्रेम की जिंदगी में बड़ा तूफान लेकर आएगा। सोशल मीडिया पर उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह ऑरेंज जैकेट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। रणदीप इससे पहले बालिका वधू 2 और ये उन दिनों की बात है जैसे लोकप्रिय शोज में नजर आ चुके हैं।
अनु को मिली राघव की रहस्यमयी डायरी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु सेंट्रल जेल में होती है और कहीं जा रही होती है। तभी अचानक वह गिरने से बचती है और उसकी नजर एक डायरी पर पड़ती है। जब वह उसे उठाकर देखती है, तो पता चलता है कि यह राघव की डायरी है। डायरी में कविताएं लिखी होती हैं, जो उसके गहरे दर्द को बयान कर रही होती हैं। अनु जैसे-जैसे डायरी के पन्ने पलटती है, उसे अपना अतीत याद आने लगता है।
शो में अब आगे क्या होगा? क्या राघव सच में अपराधी है या उसके पीछे कोई और साजिश छिपी है? रणदीप का किरदार मोहित शो में कौन सा नया मोड़ लाएगा? ये सब जानने के लिए जुड़े रहें अनुपमा से!

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



