Search
Close this search box.

Home » मनोरंजन » Fighter movie released : कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर…………..

Fighter movie released : कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर…………..

Fighter movie released :- पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ गणतंत्र दिवस 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म के बाद अब डायरेक्टर 26 जनवरी के खास मौके पर एक बार फिर नई कहानी और बिल्कुल नई फिल्म ‘फाइटर’ के साथ सिनेमाघरों में लौट आए हैं। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ के बाद ‘गुंटूर करम’ और ‘कैप्टन’ रिलीज हुई हैं। ‘मिलर’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस का खेल पूरी तरह से खराब कर दिया है. आइए देखते हैं फाइटर के आने से बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का कितना बिजनेस बिगड़ा है।

IND vs ENG : पहले टेस्ट मैच के बाद इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, नए खिलाड़ी लेंगे उनका स्थान…………. – Suryodaya Samachar

गुंटूर करम…..

महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर करम’ सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. कैप्टन मिलर और हनुमान को पीछे छोड़ते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही थी। हालांकि 10 दिन के अंदर ही फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब होने लगी। 14 दिनों में गुंटूर करम ने भारत में 120.86 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। चूंकि फाइटर तेलुगु में रिलीज नहीं हुई है, इसलिए इसका महेश बाबू की फिल्म के कलेक्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और गुंटूर करम ने रिलीज के 14वें दिन करीब 66 लाख का बिजनेस किया।

भारत नेट कलेक्शन- 120.86 करोड़ रुपये

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन- 171.1 करोड़ रुपये

विदेश – 30 करोड़ रुपये 

Fighter movie released

कैप्टन मिलर

धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई। कैप्टन मिलर तमिल के अलावा हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई थी। हालांकि, फाइटर के आने से हिंदी में ‘कैप्टन मिलर’ का बिजनेस बुरी तरह गिर गया है। इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 10वें दिन 1 लाख रुपये की कमाई की है। कैप्टन मिलर हिंदी भाषा में सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमा पाई हैं। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45.26 करोड़ रुपये की कमाई की है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ:- Twitter

For read more news still continue to our channel……………..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग