Home » व्यापार » SIP investment : जानिए एक ऐसा SIP प्लान जिससे भविष्य में हर महीने मिलेंगे आपको डेढ़ लाख रुपए……..

SIP investment : जानिए एक ऐसा SIP प्लान जिससे भविष्य में हर महीने मिलेंगे आपको डेढ़ लाख रुपए……..

SIP investment :- रिटायरमेंट प्लान करना सबके लिए बड़ी समस्या का विषय होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिससे एक महीने में मात्र 3000 रुपए की एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान में पैसे लगाकर, रिटायरमेंट के बाद हर साल करीब 1.5 लाख तक की इनकम तैयार कर सकते हैं।

Read this news also :- Ram mandir news : अयोध्या में रामलला को मिल गया उनका घर, उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने कही 10 बड़ी बातें………… – Suryodaya Samachar

इस आर्टिकल हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आपको हर साल जबरदस्त फायदा तो होगा ही, साथ ही आपको बढ़ती उम्र के साथ किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा। आइए आपको पूरी कैलकुलेशन के बारे में आसान तरीके से समझाते हैं।

म्युचुअल फंड में पैसे लगाना सही विकल्प

ऐसे में आपको म्युचुअल फंड में पैसे लगाना आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। ऐसा इस लिए क्योंकि इसमें शेयर बाजार के मुकाबले जोखिम काफी कम होता है। इससे आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करके अपने लिए बेहतरीन फंड तैयार कर सकते हैं। हालांकि अगर आप इस सिप प्लान में पैसे लगा रहे हैं, तो आपको नियमित निवेश करते रहना होगा और यह अनुशासन आपको बेहकतर फंड बनाने में मदद करेगा।

लोगों को पता नहीं लेकिन आप एसआईपी करके अपने लिए हर महीने की इनकम भी तैयार कर सकते हैं। ऐसे में मात्र 3 हजार रुपए महीने से एसआईपी में निवेश शुरू करते हैं। ऐसे में आपने अगर 35 साल तक लगातार इनवेस्टमेंट कर लिया तो इस रिटायरमेंट प्लान से आपके रिटायर होने के बाद आपको हर महीने की फिक्स इनकम भी मिल जाएगी।

जल्दी शुरू करना चाहिए SIP में इन्वेस्ट

एसआईपी में इनवेस्टमेंट जितने जल्दी शुरू कर दिया जाए फायदा उतना ज्यादा होता है। इससे आप कम इनवेस्टमेंट से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आपने 24 से 25 साल तक उम्र में निवेश शुरू किया तो आपके पास पैसे बनाने का काफी मौका होता है।

गौरतलब है कि इतने लंबे टाइम पीरियड के लिए जब भी आप इनवेस्टमेंट शुरू करते हैं, तो आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और आपका पैसा जबरदस्त स्पीड से बढ़ता है। क्योंकि कंपाउंडिंग के दौरान आपको मूल धन पर जो ब्याज मिलता है, उसपर भी ब्याज दिया जाता है। यही कारण है कि आपका फंड काफी बड़ा बनता है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

For read more news still continue to our channel……..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग