Mirzapur News :- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुचिस्मिता मौर्य को मझवां उपचुनाव जीत की बधाई दी
जनता का जताया आभार, अपना दल एस कार्यालय में मना उत्सव
मिर्जापुर, 23 नवंबर, शनिवार: मझवां उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने बड़ी जीत हासिल कर सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 34 राउंड की मतगणना में सुचिस्मिता मौर्य को 77,737 वोट प्राप्त हुए, जबकि ज्योति बिंद को 72,815 वोट मिले। इस तरह सुचिस्मिता ने 4,922 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की।
जीत की सूचना मिलते ही अपना दल (एस) के केंद्रीय कार्यालय, भरुहना चौराहा पटेल चौक, पर जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए जीत का जश्न मनाया। पटाखे फोड़े गए और राहगीरों को मिठाई बांटकर खुशी साझा की गई।
इस ऐतिहासिक जीत पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को फोन कर बधाई दी और मझवां की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत क्षेत्र के विकास और जनता की आकांक्षाओं की जीत है।
Mirzapur news :- दो बाइकों की आमने-सामने के टक्कर में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
इस दौरान, अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने भी सुचिस्मिता मौर्य से मिलकर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष (आईटी मंच) दुर्गेश पटेल, उदय पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती पूनम सिंह, हेमंत कुमार बिंद, राधेश्याम पटेल और संतोष विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और जनता के विश्वास ने एनडीए को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह जीत मझवां क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
Varanasi News :- पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मयोगी प्रशिक्षण से यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में सुधार
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक