Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- किसान कल्याण समिति व भाकियू लोकशक्ति की संयुक्त बैठक संपन्न…

Mirzapur News :- किसान कल्याण समिति व भाकियू लोकशक्ति की संयुक्त बैठक संपन्न…

Mirzapur News :- अतरौली डाक बंगले पर आयोजित ऐतिहासिक बैठक

बीते 20 नवंबर 2024 को किसान कल्याण समिति और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की संयुक्त बैठक अतरौली डाक बंगला, इमिलिया चट्टी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्रमशः किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री और भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष श्री धर्मदेव उपाध्याय ने की। संचालन का दायित्व समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बजरंगी कुशवाहा ने कुशलतापूर्वक निभाया।

धान की सफलता पर किसानों का अभिनंदन

बैठक की शुरुआत में समिति के उपस्थित पदाधिकारियों और किसानों ने इस साल हुई धान की बेहतरीन फसल के लिए समिति की सराहना की। किसानों ने नहर संचालन में समिति के प्रयासों और पूरे कमांड क्षेत्र में समय पर सिंचाई की व्यवस्था के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बजरंगी कुशवाहा ने कहा, “यह सफलता समिति और किसानों के आपसी सहयोग का परिणाम है। जागरूक किसानों का यह योगदान अनुकरणीय है।”

नवकुंडी मंदिर कार्यक्रम की प्रशंसा

समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने अक्टूबर माह में जरगों बांध स्थित नवकुंडी मंदिर पर आयोजित यज्ञ, हवन और भंडारे में किसानों की भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने भाकियू लोकशक्ति के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग से भव्य रूप से सफल हुआ।
समिति के महासचिव श्री हरिशंकर सिंह ने दूरभाष के माध्यम से किसानों का आभार व्यक्त किया और प्रस्ताव रखा कि नवकुंडी मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रस्ताव का बैठक में सभी ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

आगामी योजनाओं पर चर्चा

बैठक में यह तय किया गया कि गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए नहर संचालन पर अंतिम निर्णय 20 दिसंबर 2024 को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

भाकियू लोकशक्ति की स्थापना दिवस योजना

भाकियू लोकशक्ति की बैठक में आगामी 29 नवंबर 2024 को संगठन का सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम अतरौली डाक बंगले पर सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा, जिसमें सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान भाइयों को अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का आह्वान किया गया।

चुनार पोस्टमार्टम हाउस स्थानांतरण पर विरोध
बैठक में चुनार के पोस्टमार्टम हाउस को मिर्जापुर स्थानांतरित करने की योजना पर रोष व्यक्त किया गया। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की कि यह स्थानांतरण किसी भी परिस्थिति में नहीं होना चाहिए। अन्यथा, भाकियू लोकशक्ति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करेगा।

प्रमुख उपस्थिति

बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, प्रदेश महासचिव श्री बजरंगी कुशवाहा, संगठन मंत्री श्री जटाशंकर पांडे, मंडल अध्यक्ष श्री अली जमीर खान, जिलाध्यक्ष श्री धर्मदेव उपाध्याय, और युवा जिला महासचिव श्री शशिकांत सिंह एडवोकेट समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Mirzapur news :- दो बाइकों की आमने-सामने के टक्कर में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

 

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग