Home » 404 – Page Not Found

Mumbai Indians vs delhi capitals :- बुमराह की जमकर पिटाई, बौखलाने के बाद किया कुछ ऐसा……

Mumbai Indians vs delhi capitals :- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाकर एक ही ओवर में 18 रन ठोके और अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 22 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 11वां पचासा पूरा किया। मैच के दौरान बुमराह और नायर के बीच हल्की-फुल्की बहस भी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुमराह और नायर के बीच हुई बहस

यह घटना पावरप्ले की समाप्ति के बाद की है। छठा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका। इस ओवर में करुण नायर ने दो छक्के, एक चौके और दो रन की मदद से 18 रन बटोरे। इसी के साथ नायर ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर की समाप्ति के बाद स्ट्रेटजिक टाइमआउट हुआ और बुमराह को करुण नायर से कुछ कहते सुना गया। दरसअल, जब नायर आखिरी दो रन के लिए दौड़ रहे थे तभी उनकी बुमराह से टक्कर हो गई थी। यह बात तेज गेंदबाज को हजम नहीं हुई।

बुमराह को उनसे कहते सुना गया कि जिस जगह तुम दौड़कर आए वो मेरी जगह थी। करुण भी इसपर जवाब देते हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या बीच में आकर दोनों को अलग करते हैं। वहीं, रोहित शर्मा करुण नायर से इशारों-इशारों में मजाक मस्ती करते दिखते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुमराह पर बरसे नायर

मुंबई के खिलाफ बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी खेलने आए करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट का फॉर्म बरकरार रखा है। उन्होंने पिछले घरेलू सत्र में नौ शतक जड़े थे। इस मैच में नायर ने बुमराह की भी जमकर पिटाई की। उन्होंने तेज गेंदबाज के खिलाफ कुल नौ गेंदें खेलीं और 26 रन बटोरे। इसी के साथ वह आईपीएल में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 2016 में शिखर धवन ने 16 गेंदों में बुमराह के खिलाफ 27 रन बनाए थे।

Suryodaya Samachar Sonbhadra news : शिक्षामित्रों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत, रखी अपनी मांगें

Live Cricket

ट्रेंडिंग