Home » राज्य » मशहूर यूट्यूबर अंजली चौहान को मिली धमकी, प्राईवेट फोटो और कॉल लीक करने की कही बात…

मशहूर यूट्यूबर अंजली चौहान को मिली धमकी, प्राईवेट फोटो और कॉल लीक करने की कही बात…

Youtuber Anjali Chauhan :  यूट्यूब में अपने डांस और ठुमको से मशहूर यूट्यूबर अंजली चौहान आजकल चर्चा में है। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि उनके बॉयफ्रेंड विक्की चौहान ने उन्हें ब्लैकमेल कर 1.55 लाख रुपए ऐंठ लिए है।

महाराजगंज में रहने वाली मशहूर यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजली चौहान ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बॉयफ्रेंड ने उनको धमकी दी है कि वह उनकी प्राइवेटफोटो और कॉल को लीक कर देंगे।

मशहूर यूट्यूबर अंजली चौहान को हाल ही में धमकी मिली है, जिसमें उनकी प्राइवेट फोटो और कॉल रिकॉर्डिंग्स लीक करने की धमकी दी गई है। यह मामला तब सामने आया जब अंजली ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ अनजान लोगों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जो उनकी निजी जानकारी को सार्वजनिक करने की बात कर रहे हैं।

अंजली ने इस घटना से गहरी चिंता व्यक्त की है और इसे अपनी निजी सुरक्षा और गोपनीयता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मदद मांगी है और कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है।इस घटना ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया है, और उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आकर उनकी हिम्मत की तारीफ की है।

लाखों रुपए दे चुकी हैं अंजली चौहान

अजय चौहान ने बताया कि मैं और विक्की दोनों रिलेशनशिप में थे। हम दोनों दिन-रात घंटे बातें किया करते थे। विकी उनको उसको रिकॉर्ड कर लेता था। अब उन्हें कॉल्स की धमकी की तरह यूज कर रहा है। दरअसल विक्की अंजली से पैसे मांगता रहता था कई बार अंजली ने पैसे की मांग पूरी भी की। जब अंजली ने पैसे देने से मना करने लगी तो अंजली को धमकियां मिलने लगी। अंजलि ने धमकियों के डर से 1.55 लाख रुपए दिए ताकि मुंह बन्द हो सके। जब मामला अंजली के हाथ से जाता हुआ दिखने लगा तब अंजली ने कानून का सहारा लिया। आपको बता दें कि अंजलि की फैंस उनके इस जज्बे की बहुत तारीफ कर रहे हैं और उनके सपोर्ट में खड़े हैं।

कैसी हुई फेमस अंजली चौहान??

अंजलि चौहान  यूपी के महाराजगंज जिले से हैं, उन्होंने सबसे पहले टिकटॉक एप में एक छोटे से मोबाइल से विडियो बनाना शुरू किया। लोगों के वीडियो को पसंद करने लगे यूट्यूब पर वीडियो बनाना और इंस्टाग्राम में रील्स बनाना शुरू किया। आज वह मशहूर जाने-माने यूट्यूबर में से एक हैं।

 

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग