Home » धर्म » आज सावन के सोमवार की अष्टमी आईए जानते हैं कि यह तिथि क्यों है इतनी शुभ..

आज सावन के सोमवार की अष्टमी आईए जानते हैं कि यह तिथि क्यों है इतनी शुभ..

सावन सोमवार अष्टमी: सावन महीना अपने आप में ही पवित्र और खास माना जाता है क्योंकि भगवान शिव यह महीना बहुत प्रिय है। तो इस महीने की हर तिथि अपने आप में बहुत शुभ है लेकिन सावन सावन में सोमवार जितना महत्वपूर्ण है सावन सोमवार में अगर अष्टमी पड़ जाए तो ये सोने पे सुहागा वाली बात होगी।

सावन मास का चौथे सोमवार आज यानी 12 अगस्त को है यह सोमवार अष्टमी तिथि को पड़ने से इसे सावन की सोमवार की अष्टमी कहा जाता है। आज के दिन भक्त व्रत रखते हैं जिससे भोले बाबा उनकी सारी मनोकामनाएं जल्दी पूरी करते हैं, आज के दिन जिनका विवाह नहीं हो रहा हो उनको भी व्रत करना चाहिए और शिव और पार्वती से प्रार्थना करनी चहिए। ऐसा करने से शादी में आ रही है बढ़ाए जल्दी दूर होगी।

सावन के चौथे सोमवार 2024 शुभ मुहूर्त

  • सावन का चौथा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर किया जाएगा।
  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 मिनट से लेकर 05:06 मिनट तक रहेगा।
  • वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगा।
  • लेकिन आप भोलेनाथ का अभिषेक किसी भी समय कर सकते हैं।

पूजन सामग्री

आज भगवान शिव आराधना करने के लिए और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान शिव के मंदिर में 31 मूंग के दाने, 31 चावल के दाने और 31 बेल पत्र लेकर जाए। अपनी मनोकामना बोलते हुए भगवान शिव के मंदिर की चौखट पर चावल रख दे जहां पर किसी का प्यार ना पड़े और 31 मूंग के दाने नंदी जी के ऊंचे वाले पैर के पास चढ़ा दें, और 31 बेलपत्र में पीला और लाल चंदन लगाकर अशोक सुंदरी वाली जगह पर चढ़ा दें। जी फूल , अक्षत , बेलपत्र आदि से पूजा करने के बाद उनकी आरती करें और मन में श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का जाप करते रहें।

आज के दिन शिव चालीसा और शिव स्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए।

Tulsidas Jayanti 2024 : तुलसीदास जयंती कब है जाने तिथि, समय, महत्व

 

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग