West Bengal train accident :- पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे डिवीजन ने बताया कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुल तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिनमें से एक पार्सल वैन है। रेलवे का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फिलहाल डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इस दुर्घटना के चलते कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग ठप
हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात सुबह 5:40 बजे से पूरी तरह से बाधित है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार (22850) साप्ताहिक एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। दुर्घटना के चलते चार में से तीन लाइनें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। इससे कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। हालांकि, इस हादसे में किसी यात्री के घायल होने या रेलवे को हुए नुकसान के बारे में अब तक कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
स्टील एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रोकी गई
घटना की जानकारी मिलते ही टाटानगर से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। यह ट्रेन सुबह 6:15 पर टाटानगर से रवाना होती है, लेकिन अभी तक स्टेशन पर ही खड़ी है।
बाधित ट्रेनें और मार्ग में बदलाव
12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस: मार्ग बदला गया है। यह ट्रेन अब आसनबनी, टाटा, चांडिल होते हुए चलेगी।
12814-12813 स्टील एक्सप्रेस: खड़गपुर डिवीजन में शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।
12809 मुंबई सीएसटीएम-हावड़ा मेल: यह ट्रेन 6:08 बजे से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रुकी है। अब यह चांडिल होते हुए हावड़ा जाएगी।
18029 लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस: चक्रधरपुर मंडल में खड़ी है। यह ट्रेन अब चक्रधरपुर से चांडिल, आसनसोल होकर हावड़ा जाएगी।
12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस: राउरकेला स्टेशन पर 6:56 बजे रोकी गई। यह ट्रेन राउरकेला, नुआगांव हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी।
12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस: बड़ा बांम्बो स्टेशन पर रुकी है। यह ट्रेन राउरकेला, नुआगांव हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों और अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था की है। राहत कार्य लगातार जारी है और जल्द से जल्द पटरी पर यातायात बहाल करने का प्रयास हो रहा है।
IND vs SA :- भारत का राष्ट्रगान साउथ अफ्रीका में बीच में रुका, वायरल वीडियो देख भड़के फैंस

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



