Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Vindhyachal dhaam :- विंध्याचल धाम में भारी भीड़ से हालात बिगड़े, प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भीड़ को किया कंट्रोल

Vindhyachal dhaam :- विंध्याचल धाम में भारी भीड़ से हालात बिगड़े, प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भीड़ को किया कंट्रोल

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में भीड़ से बिगड़े हालात। विंध्याचल धाम में भीड़ को संभालना हो रहा मुश्किल। महाकुंभ से स्नान कर लाखों की संख्या में पहुंच चुके हैं मां विंध्यवासिनी मंदिर श्रद्धालु। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मंदिर के पास पहुंचकर कर रही भीड़ को कंट्रोल। विंध्याचल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त। विंध्याचल धाम में बने वाहन पार्किंग हुए फुल। विंध्याचल धाम के अटल चौक और मिर्जापुर शहर के पास नटवा शास्त्री सेतु पर लगी वाहनों की लंबी लाइन। सड़कों पर घंटो से वाहन रेंगते आ रहे नजर। सुबह 10:00 बजे तक स्थिति थी समान्य दोपहर के बाद बिगड़ी हालात। प्रयागराज जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को गैपुरा से लालगंज के तरफ किया गया डायवर्ट। बिहार और झारखंड से आने वाले वाहनों को बरकछा से रीवा रोड के तरफ किया गया है डाइवर्ट

Vindhyachal dhaam :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] महाकुंभ स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विंध्याचल धाम पहुंच रहे हैं, जिससे वहां की व्यवस्था चरमरा गई है। रविवार दोपहर बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्रशासन को हालात संभालने के लिए विशेष इंतजाम करने पड़े।

मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़, जिला प्रशासन अलर्ट

सुबह 10 बजे तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन दोपहर होते-होते मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भीड़ बेकाबू हो गई। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई कि मंदिर के पास मौजूद सुरक्षा बलों को उन्हें नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन खुद मंदिर परिसर पहुंचीं और भीड़ प्रबंधन की निगरानी करने लगीं।

ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, वाहन पार्किंग फुल

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण विंध्याचल धाम के आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अटल चौक और मिर्जापुर शहर के नटवा शास्त्री सेतु पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर चुके हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कई सड़कें जाम होने के कारण वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है, और लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।

यातायात व्यवस्था में बदलाव, वाहनों को किया गया डायवर्ट

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने यातायात डायवर्ट करने के आदेश दिए हैं। प्रयागराज जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को गैपुरा से लालगंज की ओर मोड़ा गया है। वहीं, बिहार और झारखंड से आने वाले वाहनों को बरकछा से रीवा रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।

Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने विंध्याचल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

प्रशासन की अपील

जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। साथ ही, श्रद्धालुओं को मंदिर के दर्शन के लिए भीड़भाड़ वाले समय से बचने की सलाह दी गई है ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है, लेकिन भीड़ को देखते हुए आगामी दिनों में और कड़े प्रबंध किए जाने की संभावना है। 

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग