Varanasi news :- रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदवर गाँव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित टाईटन फिटनेस जिम का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल और लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया।
Shuklaganj news :- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने किया नवरात्र के दूसरे दिन किया हवन पूजन का कार्यक्रम – Suryodaya samachar
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि अत्याधुनिक साधन एवं संसाधन देने का प्रयास टाईटन फिटनेस जिम परिवार के द्वारा इस जिम सेंटर के माध्यम से किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र सहित शहर के लोग इस सेंटर में उपलब्ध संसाधन का भरपूर उपयोग कर अपनी सेहत और फिटनेस को बरकरार रख सकें।इस सेंटर में कुशल ट्रेनर के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेस बनाने के गुर सिखाए जाएंगे वहीं महिलाओं के लिए भी महिला ट्रेनर की व्यवस्था संचालक द्वारा की गई है।ग्रामीण क्षेत्र का यह पहला अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जिात जिम सेंटर निश्चित रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है।जिम के संचालक राम मनोहर ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में लोगों के पास समय की कमी है।इन सब बातों का विशेष ध्यान देकर इस जिम सेंटर को लोगों को समर्पित किया गया है,ताकि कम समय में आदमी बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस सेंटर में जुड़ सकते हैं।
मुख्य अतिथियों का स्वागत सेंटर के संचालक व उनके स्वजनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भदवर देल्हना महेश सिंह छुन्ना,समाजसेवी अक्षय सिंह मोंटी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Reporter Ajay kumar gupta Varanasi.

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




2 thoughts on “Varanasi news :- Titen fitness Gym का रोहनिया विधायक व पूर्व एमएलसी ने फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ”