Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- सांसद आदर्श गांव जयापुर में जन चौपाल, जमीन विवादों के समाधान से जनता में जगी नई उम्मीद

Varanasi news :- सांसद आदर्श गांव जयापुर में जन चौपाल, जमीन विवादों के समाधान से जनता में जगी नई उम्मीद

Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] सांसद आदर्श गांव जयापुर में संयुक्त पुलिस आयुक्त के जन चौपाल में सबसे ज्यादा आए जमीन के विवाद निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश आम जनता में आश जागी। 

जन चौपाल में हुई समस्या की सुनवाई

आराजी लाइन विकास खण्ड के सांसद आदर्श गाँव जयापुर में रविवार को पंचायत भवन पर आयोजित मिशन शक्ति-5 के तहत जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजीलरसन ने लोगों की समस्याओं को सुना और चौबीस घण्टे में समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस चौपाल का आयोजन सांसद आदर्श गाँव जयापुर पंचायत भवन (मिनी सचिवालय) पर किया गया। जहां स्थानीय लोगो ने अपने मुद्दों को उजागर किया। चौपाल के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं में जमीन पर कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, सीवर, रास्ता और पानी की समस्या का जिक्र किया।


यह भी पढ़ें :- diesel engine train mileage :- डीजल इंजन ट्रेन का माइलेज, कितना प्रभावी है ट्रेन को खींचने वाला इंजन


बंजर जमीन पर कब्जा – अमरावती देवी

जन चौपाल के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी को कचनार निवासिनी अमरावती देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बंजर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है उसे कब्जा मुक्त किया जाए। जयापुर निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्षों से भीटा पर कब्जा किया जा रहा है। कब्जा हटाया जाए जिसका संज्ञान लेकर जेसीपी ने नायब तहसीलदार राजातालाब श्याम नारायण तिवारी को स्वयं पुलिस टीम लेकर समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया।

पोखरी पर कब्जा – संजय गिरी

जयापुर निवासी संजय गिरी ने पोखरी पर कब्जा किये जाने का आरोप लगाया। जयापुर निवासी आयुष सिंह ने तालाब की गलत नापी का आरोप लगाया और बताया कि तहसील राजातालाब पर कई बार प्रार्थना पत्र सही नापी के लिए दिया गया है लेकिन उसी तहसील में विपक्षी के घर के कुछ लोग काम करते है इस लिए कोई सुनवाई नही हो रही है। प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया जाता है‌। जयापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार पटेल ने रास्ते की माँग किया। जयापुर निवासिनी चिंता देवी ने सीवर तो कचनार गांव की ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने गाँव के ही प्रभु नारायण पटेल व मुंशी पटेल पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया और मांग किया कि कब्जेदारों से ग्राम समाज की जमीन मुक्त कराया जाय जिस पर गाँव के बच्चों के लिए खेल मैदान बनवाया जा सके।

एसएचओ राजातालाब को कार्यवाही करने का निर्देश

उसी जमीन को लेकर हमे विपक्षियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए जेसीपी ने एसएचओ राजातालाब को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जयापुर की सोनी गुप्ता ने सीवन व मकान की माँग किया। जयापुर की रुक्मणि देवी ने रास्ते की माँग किया और बताया कि हमे आने जाने के लिए कहि से रास्ता नही है जिसका संज्ञान लेकर जेसीपी ने तत्काल नायब तहसीलदार एसएन तिवारी को पुलिस टीम के साथ समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। पिलोरी निवासिनी गुड़िया देवी ने बताया कि आवास बना है लेकिन आने-जाने वाले मार्ग को विपक्षी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने रोक दिया है जिस पर नायब तहसीलदार को मिर्जामुराद पुलिस टीम के साथ जाकर समस्या समाधान कराने की निर्देश दिया गया।

Unnao news :- राम कथा के तीसरे दिन देवकीनंदन महाराज ने सुनाई भगवान शंकर और दक्ष प्रजापति की कथा, कहा ईश्वर का होना चाहिए डर

आवंटन भूमि पर कब्जा करने का आरोप

जयापुर की मीरा देवी ने आवंटन भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। किरण वर्मा ने रास्ते पर गंदगी,ग्राम प्रधान जक्खिनी प्रशांत कुमार उपाध्याय ने चकरोड के बीच से विद्युत पोल हटाने तथा ट्रांसफार्मर के तार को एक तरफ करने सहित पोखरी तालाब पर कब्जा की शिकायत किया और मांग किया कि समस्या का समाधान चौबीस घण्टे में हो जाये जिस पर जेसीपी ने तत्काल अवर अभियंता राजातालाब को समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। जयापुर के रहने वाले राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के बीचो-बीच काशी कन्या विद्यालय 15 वर्ष तक चला जिसमें गांव की लड़कियां पढ़ती थी लेकिन वर्तमान प्रधान तथा पूर्व प्रधान ने मिलकर इसे बंद कर दिया इस समय उसमें पावर लूम चल रही है और गांव की बेटियां तीन किलो मीटर दूर पढ़ने जा रही है। हर माता पिता को भय बना रहता है की बेटियों के साथ कोई अनहोनी ना हो जाये इस लिए बन्द पड़े विद्यालय को पुनः चलाया जाये और गाँव के महिलाओं का पैसा लेकर जो भागा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो। जिसका संज्ञान लेकर जेसीपी ने एसीपी राजातालाब को जांचोपरांत कार्यवाही का दिशा निर्देश जारी किया। वही संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी डॉ के एजीलरसन ने सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों कर्मचारियों को चौबीस घण्टे में समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया।

मुख्य कार्यकर्ता रहे उपस्थित

चौपाल के दौरान मुख्य रूप से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी,एडीओ समाज कल्याण आराजी लाइन प्रमोद कुमार,अवर अभियंता विधुत उपकेंद्र राजातालाब शिवजीत,चौकी प्रभारी जक्खिनी राजेश सिंह,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब विपिन कुमार पांडेय,चौकी प्रभारी मातलदेई सोमन कुमार,उप निरीक्षक राजेश सिंह,उप निरीक्षक मानसी यादव,उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी,ग्राम प्रधान जयापुर राजकुमार,पंचायत सहायक जयापुर कुमारी श्वेता सिंह,ग्राम प्रधान जक्खिनी प्रशांत कुमार उपाध्याय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

जनता की समस्याओं का समाधान इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य 

इस चौपाल का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना था।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के सामने रखने का अवसर मिलता है जो शासन-प्रशासन और नागरिकों के बीच एक बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करता है। इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जन चौपाल के दौरान कुल पच्चीस प्रार्थना पत्र मिले है जिनके समाधान के लिए टीम लगा दी गयी है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग