Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधियों की निगरानी व छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें -पुलिस महानिरीक्षक

Varanasi news :- हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधियों की निगरानी व छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें -पुलिस महानिरीक्षक 

Varanasi news :- पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।



तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुनकर सम्बन्धित को समाधान हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों की समुचित साफ सफाई, रिस्पांस टाइम कम करते हुए सभी इवेंट को अटेंड करने हेतु निर्देश दिया गया।

समस्याओं के समाधान और सजग पुलिसिंग पर जोर

जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


यह भी पढ़ें :- Shivrajpur toll plaza news :- टोल प्लाजा पर मैनेजर के ऑफिस में घुसे दबंग, दबंगई का वीडियो आया सामने


1. थाना परिसर और सुविधाओं का निरीक्षण:

थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय और महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

2. पुलिसकर्मियों के साथ संवाद:

पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और समाधान के लिए निर्देश दिए गए।पुलिसकर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार करने और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया।

3. ग्राम चौकीदारों की बैठक:

ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए गए।चौकीदारों को साफा वितरित कर उनके मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया गया।

4. पीआरवी वाहनों का निरीक्षण:

पीआरवी वाहनों की साफ-सफाई और उनकी कार्यक्षमता की समीक्षा की गई।रिस्पांस टाइम को कम करने और सभी घटनाओं पर समय से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस निरीक्षण का उद्देश्य जन समस्याओं का त्वरित समाधान, अपराध पर नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था को अधिक कुशल और जिम्मेदार बनाना है। जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद और विश्वास स्थापित करना प्राथमिकता है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग