Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] ओम साई होमियो हास्पिटल एंड रिसर्चसेंटर, का साधु महात्माओं द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ। डॉ सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों के साथ लैस यह हॉस्पिटल रहेगा। काशी नगरी के पंचकोशी मार्ग कहा जाने वाला तीसरा पड़ाव रामेश्वर से महज 3-4 किलोमीटर की दूरी पर अत्य आधुनिक उपकरणों से लैस एक ऐसा होमियो हाल कह लिजिए या हॉस्पिटल देखा जाए तो अभी तक होमियो क्लीनिक देखे गए हैं। होमियो हाल जगह-जगह देखने को मिला हैं लेकिन वाराणसी में पहली बार ओम साइन होमियो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भविष्य उद्घाटन हुआ है।
इस उद्घाटन के दौरान साधु संतों के स्वरूप अड़गड़ानंद महाराज जी के शिष्य तानसेन महाराज व बिल्लू महाराज द्वारा इसका भव्य उद्घाटन कराया गया। यह अपने आप मे सुशोभित हो रहा था। तानसेन महाराज मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि लोग कहते हैं कि डॉक्टर एक भगवान का रूप है जो कि लोगों के जीवन को बचाने का कार्य करता है और उसी के ऐसे प्रतिष्ठा की उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस भगवान रूपी मंदिर कहिए या हॉस्पिटल दिल से करने पर हमें वही दिखाई देता है।
जिस हॉस्पिटल में शुरुआती दौर पर अगर संत महात्मा आ जाए तो वह अपने आप में प्रभु का वास वहां पर समर्पित हो जाता है और जहां प्रभु का वास समर्पित होता है वही डॉक्टर को ही प्रभु का दर्जा देकर लोग अपने मरीज का इलाज करते हैं। यह अपने आप में दिव्य मन से जिस चीज को देखा जाए वह आपने आप प्रचलित हो जाता हैं और मरीज बनकर आता हैं, देवता स्वरूप मंदिर कहिए या अस्पताल यहां से ठीक करो वह कर जाता हैं।
यह भी पढ़ें :- Sonbhadra news :- 1962 पशु एंबुलेंस सेवा, एक कॉल -पशुपालक के द्वार पर
ओम साईं होमियो हास्पिटल एंड रिसर्चसेंटर खेवसिपुर मार्केट के समीप कपरफोरवा में भव्य उदघाटन अड़गड़ानंद महाराज छत्तीसगढ़ के शिष्य तानसेन महाराज के द्वारा हुआ। महाराज जी के आने से पूरी हॉस्पिटल जगमग हो गई। यह हास्पिटल में सभी सुख सुविधा से लैस है इस हास्पिटल में ब्लड बैंक, आलट्रासाउण्ड, ऐक्सरे, विडिओ थैरेपी, चार बेड का आई सिओ, 16 बेड का जनरल बेड, 5 कमरे का प्राइवेट बेड और भी अत्य आधुनिक मसीनो से लैस है।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



