Varanasi News :- डोमरीf स्थित सतुआ बाबा गोशाला में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान श्रद्धालुओं की सोने की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाले महिला चोरों के गिरोह को रामनगर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ी गई 15 महिलाओं के पास से 11 सोने की चेन और मंगलसूत्र बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
शिकायत के बाद पुलिस हरकत में
शिव महापुराण कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कई महिला श्रोताओं ने पुलिस को शिकायत दी कि कथा सुनने के दौरान उनकी चेन और मंगलसूत्र चोरी हो गए। पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला चोरों को चिह्नित करने का काम शुरू किया।
रंगेहाथ पकड़ी गई महिला चोर
एक महिला को चेन चुराते हुए लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने गिरोह के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 14 अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया। उनके पास से सोने की 2 चेन और 9 मंगलसूत्र बरामद किए गए।
Varanasi News :- पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मयोगी प्रशिक्षण से यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में सुधार
गिरोह की सदस्याएं
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संतकबीरनगर और बिहार के आरा जिलों से हुई है। इनमें ज्योति, शांति, राजकुमारी, मनीषा, काजल, अनीता, रीना, ज्ञानमती, लक्ष्मी, सुनीता और दुर्गा शामिल हैं।
विधिक कार्रवाई जारी
एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने कथा स्थल की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया था।
यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए राहत का भी संदेश है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक