Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news: – धान के खेत में मिला रहस्यमयी कंकाल, फैली सनसनी

Unnao news: – धान के खेत में मिला रहस्यमयी कंकाल, फैली सनसनी

Unnao news :- उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज भजनखेड़ा जाने वाले मार्ग पर मखदूमपुर स्थित एक धान के खेत में महीनों पुराना कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। दरअसल धान की फसल खेत में पक गयी थी और बटाईदार खेत में धान की कटाई कर रहा था तभी उसकी नजर कंकाल पर पड़ी तो उसने अजगैन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक जांच में कार्बन डेटिंग के माध्यम से पता किया जाएगा कि आखिर यह कंकाल कितना पुराना है और किसका हो सकता है। पुलिस इसका पता लगाने की भी कोशिश कर रही हैं। 

इलाके में सनसनी

Read this news :- Mahakumbh 2025 :- उत्तर प्रदेश में 7 टोल होंगे फ्री, महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज

उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नवाबगंज-भजनखेड़ा मार्ग पर मखदूमपुर गाँव के एक धान के खेत में महीनों पुराना कंकाल मिला। धान की फसल पक चुकी थी और खेत में बटाई पर काम कर रहे मजदूर फसल की कटाई कर रहे थे। कटाई के दौरान अचानक मजदूर की नजर एक कंकाल पर पड़ी, जिससे वह स्तब्ध रह गया।

मजदूर ने पुलिस को दी सूचना

मजदूर ने तुरंत ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अजगैन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जहां कार्बन डेटिंग तकनीक से इसकी उम्र और पहचान का पता लगाया जाएगा।

MP news (समोसे में छिपकली):- समोसा पसंद करने वाले रहें सावधान! आपके समोसे में भी हो सकती है छिपकली

पूरे इलाके में सनसनी

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, कंकाल किसका है और उसकी मृत्यु के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस गांव वालों और आसपास के क्षेत्रों से पूछताछ कर रही है ताकि इस रहस्यमयी कंकाल के पीछे छुपे सच को उजागर किया जा सके। इस मामले ने स्थानीय लोगों में भय और जिज्ञासा दोनों पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग