Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- प्रेम की मर्यादा एक बार फिर हुई तार-तार, नाबालिग किशोरी रेप पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म….

Unnao news :- प्रेम की मर्यादा एक बार फिर हुई तार-तार, नाबालिग किशोरी रेप पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म….

Unnao news :- हमारा सिर शर्म से नीचा हो जाता है जब प्रेम जैसे पवित्र बंधन को कोई इस तरह बदनाम करता है कि हर मर्यादा तार-तार हो जाए। जी हां उत्तर प्रदेश के शहर उन्नाव में एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के शहर उन्नाव के औरास में एक नाबालिक ने बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद घर वालों को कुछ समझ नहीं आया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों की हालत एकदम ठीक है।

दरअसल मामला इस तरह से खुलकर सामने आया है कि और आज थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी अभिषेक यादव जो की हरेराम यादव का पुत्र है वह किशोरी के घर दूध लेने आया करता था। धीरे-धीरे उसने 17 वर्षीय दलित किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

24 जून को किशोरी के पेट में हुआ था दर्द-

कुछ ऐसे लोगों के कारण ही आजकल लोगों का प्रेम विश्वास टूटता जा रहा है। आरोपी इस तरह की दरिंदगी करने से पहले एक बार भी नहीं समझने की कोशिश करते। 24 जून को किशोरी के पेट में अचानक बहुत तेजी से दर्द उठा तो घर वाले अस्पताल ले गए। जांच पड़ताल में यह पता चला कि किशोरी के पेट में 7 महीने का बच्चा है। जब किशोरी पर जोर दवा डाला गया तो उसने बताया कि पिछले करीब 1 साल से अभिषेक यादव शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था। घर वालों को जैसे ही यह बात पता लगी तो 24 जून को बालिका के पिता द्वारा कई गंभीर धाराओं समेत मुकदमा दर्ज कराया गया। उसी समय आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Unnao news :- उन्नाव में जय हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय की शिक्षिका से की शर्मनाक हरकत, Vedio वायरल…..

कल किशोरी के पेट में उठा था अचानक दर्द
आपको बता दें कि कल बुधवार को किशोरी के पेट में अचानक दर्द उठा इसके बाद उसके घर वाले उसे जिला अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने दुष्कर्म पीड़िता की नॉर्मल डिलीवरी कराई। डिलीवरी के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसने बेटी को जन्म दिया है तथा मां और बेटी दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

3 महीने पहले युवक के परिजनों ने दिया था रुपए का लालच-

जैसे ही किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी मिली तो परिजनों ने नाराजगी जताई। इस पर किशोरी ने युवक से शादी करने के लिए बोला। युवक और उसके घर वाले शादी से मुकर गए। युवक के घर वालों ने रुपए देकर इलाज करने का दबाव बनाया और इस मामले को दबाने का प्रयास किया। इसी तथ्य पर किशोरी के पिता ने युवा के खिलाफ तहरीर देकर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

एक नजर इस पर भी : UP News : यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायर टीचर को मिलेगी दोबारा नौकरी…

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग