Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao Accident: दो ट्रक कंटेनर आपस में भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

Unnao Accident: दो ट्रक कंटेनर आपस में भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

Unnao Accident:– ट्रक कंटेनर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में संकरी पुलिया पर दो ट्रक कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे के कारण मार्ग ती घण्टे जाम रहा।

लखनऊ से मियागंज की तरफ जा रहा था कंटेनर

जिला हाथरस थाना अगराना सिकंदरा बाद निवासी दीपांशु (26) वर्ष चालक कंटेनर लखनऊ से मियागंज की तरफ लेकर जा रहा था तभी बांगरमऊ की तरफ से आ रहे कंटेनर चालक सौरभ (35) पुत्र रामकिशन निवाशी पाकड़पुर बजारी सुल्तानपुर कंटेनर में गन्ना लादकर बनारस जा रहा था।

रात करीब 12 बजे लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग मूसेपुर गांव की सकरी पुलिया होने के कारण आमने-सामने दोनों कंटेनर में टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फसे दोनों चालकों को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया व दीपांशु की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Unnao news :- छोटे चौराहे पर लगा जाम, नहीं मिला एंबुलेंस को रास्ता

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Unnao Accident: दो ट्रक कंटेनर आपस में भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग