Home » टेक्नोलॉजी » Automobile news : Tata Motors की Safari और Harrier को Bharat-NCAP में मिले 5 स्टार रेटिंग….

Automobile news : Tata Motors की Safari और Harrier को Bharat-NCAP में मिले 5 स्टार रेटिंग….

Tata Motors की SUV सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier) भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat-NCAP) की तरफ से एडल्ट और बच्चों की सुरक्षा के लिए फाइव स्टार रेटिंग पाने वाली पहली गाड़ियां बन गई हैं। इस साल अगस्त में सरकार ने ऑटोमोबाइल्स के लिए भारत के अपने खुद के इंडिपेंडेंट सेफ्टी परफॉरमेंस इवैल्यूवेशन प्रोटोकॉल Bharat-NCAP को लॉन्च किया था। 

नितिन गडकरी ने ट्विटर पर कहा कि , “मुझे खुशी है कि आज 5-स्टार रेटिंग पाने वाले पहले दोनों वाहन टाटा मोटर्स के हैं। मैं उन्हें उच्चतम संभावित रेटिंग के साथ इस प्रतिष्ठित प्रमाणन के पुरस्कार के लिए और भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित वाहन पेश करने की उनके विरासत को जारी रखने के लिए बधाई देता हूं।”

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि Bharat-NCAP एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह ग्राहकों को विभिन्न वाहनों के सुरक्षा पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक विश्वसनीय, वस्तुनिष्ठ स्कोर प्रदान करता है। सूचित ग्राहकों द्वारा सर्वोत्तम निर्णय लेने से देश में सुरक्षित वाहनों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स में सुरक्षा हमारे DNA के मूल में है और हम अपने दो वाहनों के लिए अनुकरणीय 5-स्टार रेटिंग के साथ इस पहले Bharat-NCAP को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम समग्र रूप से प्रतिबद्ध हैं और वाहन सुरक्षा में सुधार की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

ऐसी ही अन्य खबरों को लिए यहां क्लिक करें – suryodayasamachar 

जुड़िये हमारे टि्वटर पेज पर Twitter

हर पल की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग