Home » उत्तर प्रदेश » Sultanpur news :- SFI जिला कमेटी सुल्तानपुर ने की प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा, छात्रों की मांगों का हो समर्थन

Sultanpur news :- SFI जिला कमेटी सुल्तानपुर ने की प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा, छात्रों की मांगों का हो समर्थन

Sultanpur news :- [जनरलिस्ट वीरेश्वर चट्टोपाध्याय] आज दिनांक 13 नवम्बर 2024 को छात्र संगठन एसएफ़आई जिला कमेटी सुल्तानपुर ने बयान जारी करते हुए प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शनकारी यूपीपीसीएस प्रारंभिक एवं आरओ-एआरओ प्रारंभिक के परीक्षार्थियों पर यूपी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की कठोर निंदा करती है और परीक्षार्थियों एवं छात्रों की मांगों और उनके विरोध का समर्थन करती है।

बयान जारी करते हुए छात्र संगठन एसएफ़आई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि 11 नवंबर, 2024 को यूपीपीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली को लेकर परीक्षार्थियों द्वारा प्रयागराज में स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में छात्र, छात्राओं और परीक्षार्थियों ने भाग लिया। छात्रों का ये प्रदर्शन लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ-एआरओ और यूपीपीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन – दो पाली में कराने और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया कर के परिणाम देने के खिलाफ़ बुलाया गया था। छात्र अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से ज़्यादा से प्रदेश में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे थे।


यह भी पढ़ें :- Sonbhadra news :- संत अवधूत भगवान राम पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम


पिछले साल लोक सेवा आयोग ने भर्ती अधिसूचना के तहत आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को होनी थी, जो पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। प्रदेश की भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा लगातार हो रही लापरवाही प्रदेश के छात्र-छात्राओं और युवाओं के प्रति इनकी नियत को साफ़ दर्शाता है।

स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करती है और परीक्षार्थियों के इस विरोध प्रदर्शन के द्वारा उठाई गई मांगों का पूर्ण समर्थन करती है।

संगठन के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि एसएफ़आई मांग करती है कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए और एग्जाम सेंटर की संख्या को बढ़ाते हुए परीक्षा को एक ही पाली में संपन्न कराया जाय ।जल्द ही प्रतियोगी परीक्षार्थियों की मांगों को नहीं माना गया तो छात्र संगठन एसएफ़आई सुल्तानपुर के अंदर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। जिला संयुक्त सचिव पीयूष वर्मा ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तत्काल रिहा किया जाए ।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग