Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

सोनभद्र

सोनभद्र  :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब को मजबूती प्रदान करने, पत्रकारों को संगठित करने आदि विषय लेकर को प्रेस क्लब डाला कार्यालय पर डा बी पी शर्मा (संरक्षक) की अध्यक्षता एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक चौबे, अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में संपन्न हुई, कार्यक्रम का सचालन डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) महामंत्री ने किया।

डा बी.पी.शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के हित में प्रेस क्लब डाला सभी लोगों के साथ खड़ा है, प्रेस क्लब द्वारा हमेशा पत्रकारों की आवाज उठता रहा है आगे भी मजबूती से उठाता रहेगा। वर्तमान समय में पत्रकारों संगठित व एक होना बहुत ही जरूरी है।

सोनभद्र

कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक चौबे ने कहा कि सभी लोगों को मिलकर प्रेस क्लब को आगे बढ़ने का कार्य करें, सभी पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करना होगा, तभी सभी पत्रकारों की सुरक्षा होगी। बैठक के दौरान सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखते हुए क्लब को मजबूती प्रदान करने की बात कही ताकि पत्रकारों की आवाज को संगठित होकर पत्रकारों के साथ होने वाले शोषण उत्पीड़न के मामले को उठाया जा सके। बैठक मे डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) डॉ योगेश कृष्णा, राजकिशोर गुप्ता, सुरेश सिंह, शाहनवाज शाह, गुड्डू पटेल, शशि चौबे, अभिषेक शर्मा, शोएब खान आदि लोग मौजूद रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग