Sonbhadra news :- सोनभद्र जनपद के घोरावल ब्लॉक के बीआरसी सभागार में मंगलवार को दोपहर बाद नोडल टीचरों के लिए संचारी रोग नियंत्रण / डीपीटी, टीडी अभियान के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नोडल शिक्षकों को संचारी रोगों के नियंत्रण और टीकाकरण अभियानों के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे इन अभियानों को बेहतर ढंग से समझ सकें और अपने-अपने विद्यालयों में इसे प्रभावी रूप से लागू कर सकें। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने विभिन्न संचारी रोगों के लक्षण, बचाव, और इलाज के तरीकों के बारे में जानकारी दी और डीपीटी तथा टीडी टीकाकरण की महत्ता पर भी चर्चा की।
खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारंभ
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उनके मार्गदर्शन में नोडल शिक्षकों को संचारी रोग नियंत्रण और डीपीटी, टीडी अभियान के महत्व और कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों को इन अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इन प्रयासों से बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने और संचारी रोगों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
अधीक्षक डॉ. नरेंद्र सरोज ने दी विस्तृत जानकारी
अधीक्षक डॉ. नरेंद्र सरोज ने कार्यशाला के दौरान संचारी रोग नियंत्रण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने संचारी रोगों के विभिन्न प्रकार, उनके लक्षण, बचाव और उपचार के तरीकों पर गहन चर्चा की। डॉ. सरोज ने यह भी बताया कि किस तरह से व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई और नियमित टीकाकरण जैसे उपायों से इन रोगों को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने नोडल शिक्षकों को इन जानकारियों को अपने विद्यालयों में छात्रों और अभिभावकों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि संचारी रोगों के प्रसार को रोका जा सके।
साथ ही इसका बचाव क्या होता है इसका उपचार क्या होता है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। अभियान में नोडल टीचरों के दायित्वों को बताया गया। स्कूल के बच्चों के साथ बाल विवाद प्रतियोगिता, जागरूकता रैली पुस्तक वितरण के समय अभिभावक का अभिमुखीकरण शौचालय प्रयोग के फायदे, हाथ धोने के तरीके पर चर्चा, क्लोरिनेशन डेमो करना, बैठक में अभिभावकों को संचारी रोग के बारे में जागरूक करने के लिए बताया गया। यूनिसेफ के बीएमसी के मानधाता सिंह द्वारा संचारी रोग के माइक्रोप्लान के बारे में विस्तार से बताया गया।
नियमित टीकाकरण के फायदे के बारे में नोडल टीचरों का संवेदीकरण किया गया। माह जुलाई 2024 में शिक्षा विभाग का फीडबैक भी बीएमसी मानधाता सिंह द्वारा 99% शेयर किया गया। कार्यशाला में प्रवीण सिंह ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी घोरावल एवम समस्त नोडल टीचर्स उपस्थित रहे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय को खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने अंग वस्त्र एवं उमा महेश्वरी की प्रतिमा का प्रतीक चिन्ह भेंट स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
पत्रकार, सोनभद्र – रामेश्वर सोनी।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



