Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) का BSA ने किया निरीक्षण

Sonbhadra news :- आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) का BSA ने किया निरीक्षण

Sonbhadra news :- ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल के सभागार में चल रहे प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति और उसकी गुणवत्ता की जांच की। इस तरह के निरीक्षण से प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है और शिक्षकों को दिए जाने वाले निर्देशों और संसाधनों का सही इस्तेमाल होता है। उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सुझावों को लागू कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत निपुण भारत मिशन के आलोक में एफ एल एन आधारित ,नवीन पाठ्यपुस्तकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।यह प्रशिक्षण परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों का होना है।तृतीय बैच के प्रशिक्षण का आज अन्तिम दिन था। जब बीएसए ने प्रशिक्षण की जांच कर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली।

कंगना रनौत ने मांगी माफी :- कृषि कानून को लेकर दिए गए बयान पर कंगना रनौत ने मांगी माफी, लिया U-turn – Suryodaya samachar

शिक्षकों से उन्होंने कहा कि आप सभी यहां से प्रशिक्षण लेकर जांय और अपनी कक्षाओं में इसे सभी छात्रों को दें। उन्होंने सभी से अपने विद्यालय को निपुण बनाने की मांग रखी।उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी विद्यालयों को निपुण बनाने में जुट जांय,हर परिस्थिति में हम आपके साथ हैं।

इस अवसर पर ब्लाक एकेडमिक टीम ने अंगवस्त्रम और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह ने बीएसए का स्वागत करते हुए आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, धर्मराज स़िह व मिथिलेश द्विवेदी उपस्थित रहे।

पत्रकार, सोनभद्र – रामेश्वर सोनी।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग