Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Shuklaganj news :- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने किया नवरात्र के दूसरे दिन किया हवन पूजन का कार्यक्रम

Shuklaganj news :- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने किया नवरात्र के दूसरे दिन किया हवन पूजन का कार्यक्रम

Shuklaganj news

Shuklaganj news :- नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप तपस्विनी का है, जो भक्तों को संयम, त्याग और साधना का मार्ग दिखाती हैं। “ब्रह्म” का अर्थ है तपस्या और “चारिणी” का अर्थ है आचरण करने वाली। इसलिए, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा साधकों को तपस्या और धैर्य का आशीर्वाद प्रदान करती है। इस दिन भक्त अपने मन को मां के चरणों में समर्पित करते हैं, जिससे उनके जीवन में शक्ति, संयम और सकारात्मकता का संचार होता है।

Shuklaganj news
Shuklaganj news

SHEOHAR News:– शिवहर के गणेश नर्सिंग होम में हुई छापेमारी…

यानी आचरण करने वाली इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाय में कमंडल रहता है। नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  प्राचीन दुर्गा मंदिर बालू घाट स्थित गायत्री मंदिर कंचन नगर स्थित कंचना देवी मंदिर महेश मार्ग कात्यानी मंदिर गांधीनगर कुष्मांडा मंदिर पोनी रोड झंडा चौराहा दुर्गा मंदिर डाक तार कॉलोनी सौम्या गौरी मंदिर मैं भी भक्तों की भीड़ रही। मांं दुर्गा को भक्तों का कष्ट हरने वाली जगत जननी कहा गया है। इसी क्रम में गंगाघाट नगर पूर्व अध्यक्ष रंजना गुप्ता व पूर्व पालिका प्रतिनिधि राजेश गुप्ता गोल्डी द्वारा राजमार्ग अंबिकापुरम जगत जननी दुर्गा मंदिर पर आचार्य द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया‌। आज दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी का भ्रम रूप से श्रगार कर पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अंशु गुप्ता कामिनी गुप्ता पुष्पा सिंह मालती मिश्रा कामिनी वर्मा लक्ष्मी गुड़िया इंदु आदि समाजसेविका मौजूद रहीं।

Dandia night season 4 in Unnao :- डांडिया नाइट सीजन 4 का पोस्टर लॉन्च, बड़े चौराहे स्थित माया इन होटल में 26 की शाम जमेगी महफिल – Suryodaya samachar

उन्नाव जिला ब्यूरो आदर्श निगम।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Shuklaganj news :- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता ने किया नवरात्र के दूसरे दिन किया हवन पूजन का कार्यक्रम”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग