SHEOHAR NEWS :- जिले के बिशुनपुर किशुनदेव के गोगौली में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा गोगल नाथ धाम पर नवयुवक पूजा समिति के द्वारा होने वाली दुर्गा पूजा को इस बार यादगार बनाने की लेकर 1100 कुमारी कन्याओं के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया हैं।कलश स्थापना को लेकर जब 1100 कुमारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकाली तो अनुपम दृश्य देखने को लेकर लोग सड़कों पर निकल पड़े।
गोगल नाथ धाम कलश शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कलश यात्रा को सफल बनाने में मठ के महंत मनोज गिरी , विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक राकेश तिवारी, सियाराम दास रामकुमार दास, श्याम कुमार तारकेश्वर त्रिवेदी, रघुनाथ राम, विश्वनाथ साहनी के साथ-साथ ग्रामीणों की भूमिका सक्रिय रही।वही विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह इस बार इस पूजा के मुख्य जजमान है ।कलश शोभा यात्रा के समापन के पश्चात गोगल नाथ धाम मंदिर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
त्रिपुरारी कुमार छोटू
गोगल नाथ धाम कलश शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ #BiharNews #NewsUpdates #India #viralnews #Devotion #sheohar pic.twitter.com/LaeSODfig3
— Suryodaya Samachar (@suryodayasamach) October 4, 2024

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




2 thoughts on “SHEOHAR NEWS :- गोगल नाथ धाम कलश शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़”