Home » खेल » Real Madrid vs Pachuca :- इंटरकॉन्टिनेंटल कप; रियल मैड्रिड की धमाकेदार जीत, एंसेलोटी ने रचा इतिहास

Real Madrid vs Pachuca :- इंटरकॉन्टिनेंटल कप; रियल मैड्रिड की धमाकेदार जीत, एंसेलोटी ने रचा इतिहास

Real Madrid vs Pachuca :- रियल मैड्रिड ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के एक अहम मुकाबले में मेक्सिको की टीम सीएफ पाचुका को 3-0 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही क्लब के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी रियल मैड्रिड के इतिहास में सबसे सफल मैनेजर बन गए। एंसेलोटी ने रियल मैड्रिड के साथ यूरोप भर में कुल 15 ट्रॉफियां अपने नाम कर ली हैं, जो क्लब के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

फ्रंट थ्री का शानदार प्रदर्शन

मैच में रियल मैड्रिड के फ्रंट तीन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल दागा। टीम की संतुलित रणनीति और आक्रामक खेल ने सीएफ पाचुका को बैकफुट पर ला दिया। पहला गोल पहले हाफ में हुआ, जब टीम ने तेज पासिंग गेम के जरिए डिफेंस को भेदते हुए बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में भी रियल ने अपना दबदबा बनाए रखा और दो और गोल करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

कार्लो एंसेलोटी: क्लब के सबसे सफल मैनेजर

इस जीत के साथ कार्लो एंसेलोटी ने रियल मैड्रिड के इतिहास में सबसे सफल मैनेजर का खिताब हासिल कर लिया है। उन्होंने क्लब के साथ चैंपियंस लीग, ला लीगा, कोपा डेल रे और सुपर कप सहित कई प्रतिष्ठित ट्रॉफियां जीती हैं। एंसेलोटी की रणनीतियां और खिलाड़ियों के साथ उनकी मजबूत केमिस्ट्री ने टीम को बार-बार ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

Delhi News :- “दिल्ली में 60 फीट का तिरंगा फहराने की तैयारी, चुनाव से पहले राजधानी में बढ़ी सियासी हलचल

क्लब का शानदार फॉर्म

रियल मैड्रिड इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और सभी प्रतियोगिताओं में अपने विरोधियों पर हावी हो रहा है। टीम के पास अब इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाने का मौका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Real Madrid C.F. (@realmadrid)

रियल मैड्रिड की यह जीत न सिर्फ क्लब के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक यादगार पल है। टीम का यह प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों में उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग