Home » राष्ट्रीय » PM Modi New Private Secretary :- जाने कौन है निधि तिवारी पीएम मोदी की नई निजी सचिव

PM Modi New Private Secretary :- जाने कौन है निधि तिवारी पीएम मोदी की नई निजी सचिव

PM Modi New Private Secretary :- भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार इसकी जानकारी दी गई है।

वह इस वक्त प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात थी। अब उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के निजी सचिव के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

29 मार्च को ज्ञापन जारी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा 29 मार्च को जारी एक ज्ञापन के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने उनकी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अब निधि तिवारी पीएम मोदी की प्रशासनिक और राजनयिक कार्यों में सहायता करेंगी।

कौन हैं निधि तिवारी?

  • 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं
  • नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं
  • इससे पहले, विदेश मंत्रालय के निःशस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग (Disarmament and International Security Affairs Division) में अवर सचिव (Under Secretary) के रूप में कार्य किया।

चैत्र नवरात्रि 2025 : दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कैसे करें जानिए कथा और पूजा विधि

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग