पेरिस ओलंपिक 2024 : जहां पेरिस ओलंपिक में आज इतिहास रचने जा रहा था वहीं एक मामूली सी चूक से हमारी स्टार निशानेबाज का तीसरे ओलंपिक मेडल का सपना टूट गया । मनु भाकर आज महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में हिस्सा ले रहीं थीं। उन्होंने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन अंत में एक गलती ने उन्हें चौथे स्थान पीआर ला दिया ।
अंतिम समय में एक चूक से तीसरे मेडल की रेस से हो गई बाहर..
मनु भाकर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन उनकी एक जोक उन पर भारी पड़ गई । निशानेबाजी की अंतिम राउंड में मनु भाकर को पांच शॉट लगाने की परंतु मनु भाकर महेश तीन शॉट ही लगा सकीं । जिससे एलिमिनेशन का मुंह देखना पड़ा । उनको एलिमिनेट करने वाली वेरोनिका ने 4 शॉट लक्ष्य पर मारकर उनकी जगह लेली।
जीतकर भी हार का मुंह देखना पड़ा…
प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वह मेडल जरूर लेकर आएंगी । हालांकि का प्रदर्शन बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा, फिर भी उनकी जितने की उम्मीद अनेक भारतीयों को थी लेकिन फिर उन्हे चौथे नंबर का स्थान ही प्राप्त हो सका।
पेरिस ओलंपिक में अभी तक उनका शानदार प्रदर्शन रहा है …
बात की जाए उनकी पारस ओलंपिक के ओवरऑल परफॉर्मेंस की तो लाजवाब , बेजोड़ प्रदर्शन से उन्होंने भारत को दो कांस्य मेडल दिलाए हैं।
इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक : भारत के खाते में आया दूसरा कांस्य पदक, मनु भाकर और सरबजीत ने रच दिया इतिहास..
इस मैच में कोरिया की एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता …
साउथ कोरिया की जीन यांग ने स्वर्ण, फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेव्स्की ने रजत और हंगरी की वेरोनिका मेजर ने कांस्य पदक जीता है ।

Author: Avantika Singh



