Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Noida news : 47 करोड़ से अधिक बकाया होने पर यूपी रेरा ने जेपी का दफ्तर किया सील……………..

Noida news : 47 करोड़ से अधिक बकाया होने पर यूपी रेरा ने जेपी का दफ्तर किया सील……………..

रेरा

Noida news :- नोएडा से बिल्डरों पर कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर है। नोएडा से बकाया की राशि न चुकाने को लेकर बिल्डरों पर यूपी रेरा ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने 47 करोड़ का बकाया न चुकाने पर जेपी एसोसिएट के कार्यालय को सील कर दिया है। अगर आने वाले दिनों में बिल्डरों ने पैसा नहीं दिया तो दो और कार्यालय सील करने की चेतावनी दी गई है। इस एक्शन के बाद अन्य बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।

कोर्ट जा रहे दरोगा को ट्रक ने कुचला, मौत Suryodaya Samachar – https://suryodayasamachar.in/2024/01/24/ghaziabad-news-गाजियाबाद-दर्दनाक-हाद/

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नोएडा में जिला प्रशासन ने यूपी रेरा के बकायेदार बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने 47 करोड़ का बकाया न चुकाने पर जेपी एसोसिएट के कार्यालय को सील कर दिया है। अगर आने वाले दिनों में बिल्डरों ने पैसा नहीं दिया तो दो और कार्यालय सील करने की चेतावनी दी गई है। इस एक्शन के बाद अन्य बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।

रेरा

नोटिस का जवाब न देने पर एक्शन

दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि जेपी एसोसिएट पर रेरा की आरसी का 47 करोड़ रुपया बकाया है। जिसे चुकता करने के लिए अनेक नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा मुनादी भी कराई गई, लेकिन बिल्डर ने बकाया राशि अदा नहीं किया। उन्होंने बताया कि दादरी तहसील की टीम ने सेक्टर-128 स्थित जेपी एसोसिएट के कार्यालय पर पहुंचकर वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया। उसके बाद कार्यालय पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया। बिल्डर को चेतावनी दी गई कि 24 घंटे के अंदर वह बकाया का भुगतान करें, अन्यथा उसके अन्य दो कार्यालयों को भी सील कर दिया जाएगा।

महागुन का कार्यालय भी होगा सील

एसडीएम ने बताया कि तहसील की टीम ने बिल्डर के सेक्टर-63 कार्यालय पर पहुंचकर उसे चेतावनी दी कि वह रेरा के बकाये का 4 करोड़ रुपए का भुगतान करें। वरना उसके कार्यालय को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि भुगतान न करने पर अगले तीन दिन में महागुन पर एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा रूद्रा बिल्डवेल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी आरसी जारी की गई है। चेतावनी के बाद भी बकाया जमा नहीं करने पर उसके खाते से 92 लाख रुपए वसूल किए गए।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

For read more news still continue to our channel…………..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Noida news : 47 करोड़ से अधिक बकाया होने पर यूपी रेरा ने जेपी का दफ्तर किया सील……………..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग