Mirzapur news :: [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी मिर्जापुर] प्राइमरी स्कूल के शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसका कारण सूदखोरों के जाल में फंसना बताया जा रहा है। शिक्षक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने अपनी स्थिति का वर्णन किया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पीड़ित शिक्षक के घर जाकर पुलिस ने मामले की जानकारी ली है।
सूदखोरी जैसी समस्याएं अक्सर लोगों को मानसिक और आर्थिक रूप से बहुत प्रभावित करती हैं और इस तरह की घटनाओं से समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
क्षेत्र में सूदखोरों का जाल में ऐसा फैला हुआ है कि गरीब तो गरीब पढ़े लिखे शिक्षक भी उनके जाल में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुरा में तैनात शिक्षक आशीष कुमार की है। शिक्षक आशीष कुमार शैक्षणिक कार्य के अलावा ऑनलाइन गेम खेलने लगा और इन सूदखोरों के संपर्क में आया। ऑनलाइन गेम में कई बार हारने के बाद सूदखोरों ने उसे अपने जाल में फसाया और 20% ब्याज पर उसे पैसा दे रखा था।
शिक्षक द्वारा काफी रुपया ऑनलाइन जुए में हारने के बाद सहमा सहमा रहने लगा। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह अपने नौकरी पर कर्ज लेकर सूदखोरों का ब्याज भर रहा है एवं दाने-दाने को मोहताज हो गया है। पीड़ित शिक्षक ने यह भी बताया कि लोक लाज एवं समाज के भय के वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब सूदखोरों ने विद्यालय में आकर तकादा करने लगे एवं धमकाने लगे तथा आवास पर भी पहुंचकर ब्याज का पैसा मांगने लगे तो पीड़ित शिक्षक इस कदर टूट गया कि आत्महत्या करने के लिए तीन पेज में अपनी पीड़ा को बयां किया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी शुक्रवार को राजगढ़ थाने पर पहुंची और अपने पति शिक्षक के साथ हो रही ना इंसाफी की बात बताई। राजगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक रामकिशोर एवं पुलिस बल को पीड़ित शिक्षक के किराए के मकान पर भेजा और मामले की जानकारी ली।
सूदखोरों के जाल में फंसा प्राइमरी का शिक्षक, शिक्षक के आत्महत्या करने का पत्र हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस ने मामले को त्वरित लिया संज्ञान में। पीड़ित शिक्षक के घर पहुंची पुलिस। @mirzapurpolice @ANINewsUP @AHindinews @ViralNewsNYC pic.twitter.com/uluINTrQBf
— Suryodaya Samachar (@suryodayasamach) October 11, 2024
पुलिस ने पीड़ित शिक्षक को काफी देर तक समझा बूझाकर आत्महत्या न करने की सलाह दी एवं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पीड़ित शिक्षक के घर पर ही पुलिस ने आरोपियों के नंबर पर बात कर उन्हें थाने पहुंचने का निर्देश दिय लेकिन खूदखोर थाने पर नहीं पहुंचे।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देकर पीड़ित शिक्षक के मन से सूदखोरों के भय को निकलने का पूरा प्रयास किया।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण सज्ञान में आते ही मैंने अपनी तरफ से राजगढ़ थाने में पुलिस को एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर को अवगत कराया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस ने कहा कि अध्यापक की पूरी सहायता की जाएगी और जो भी उसे परेशान करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Read more news at :- suryodayasamachar.in
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक