Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- मिर्जापुर, सोनभद्र में बने पाषाण विभाग चेक पोस्ट से कैसे गुजर जाती हैं ओवरलोड एवं बिना परमिट वाहन, उठे बड़े सवाल

Mirzapur news :- मिर्जापुर, सोनभद्र में बने पाषाण विभाग चेक पोस्ट से कैसे गुजर जाती हैं ओवरलोड एवं बिना परमिट वाहन, उठे बड़े सवाल

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सोनभद्र से गिट्टी बालू व भस्सी लादकर बिना परिवहन ओवरलोड ट्रकें प्रतिदिन हजारों की संख्या में पाषाण विभाग की चेक पोस्ट से गुजरकर पूर्वांचल की मंडियों तक गिट्टी बालू व भस्सी की आपूर्ति कर रही हैं।जबकि सोनभद्र से लेकर मिर्जापुर के अहरौरा तक ओवरलोड एवं बिना परमिट से गुजर रही वाहनों पर कार्यवाही के लिए लगभग एक दर्जन पाषाण विभाग की ओर से चेक पोस्ट स्थापित की गई है।इसके बाद भी विभाग मौन पड़ा है।

Varanasi news :- जिला उपाध्यक्ष बने धीरज पांडेय बधाईयों का लगा तांता चौबीसवें स्थापना दिवस पर हुई पद की घोषणा

सूत्रों की माने तो सोनभद्र से अहरौरा तक इन चेक पोस्ट चौकियों पर या तो लंबी रकम लेकर अवैध वाहनों के परमिट की वैधता और ओवर लोड वाहनों को छोड़ दिया जाता है।अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो 26 दिसंबर की शाम उप जिलाधिकारी चुनार के नेतृत्व में परिवहन और पाषाण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अहरौरा से अदलहाट तक 108 वाहनों को बिना परमिट और ओवर लोड वाहनों को सीज किया जाना कई सवालों को खड़ा करता है।आखिर यह वाहन बालू मंडियों तक कैसे पहुंच जाते हैं।जबकि प्रति दिन परिवहन विभाग के एआरटीओ व पाषाण एवं परिवहन विभाग के अधिकारी दिन रात वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर ट्रकों का निरीक्षण किया करते हैं।

इसके बाद भी ओवर लोड व बिना परमिट की सैकड़ों वाहन सरकारी राजस्व का चुना लगाकर प्रतिदिन पूर्वांचल की मंडियों तक कैसे पहुंच रही हैं इसकी भी हाई लेबल पर जांच होनी चाहिए।अगर सही से जांच की जाएं तो इसमें इन विभागों में कार्यरत बड़ी मछलियां भी फंस सकती हैं।और सरकारी राजस्व भी भारी बढ़ोतरी हो सकती है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग