Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- मिर्जापुर में दो टैंपो में हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

Mirzapur news :- मिर्जापुर में दो टैंपो में हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] चकिया -मुगलसराय मार्ग पर डवक लाल चौक धर्मकांटा के पास बुधवार की शाम टैम्पों-टैम्पों में आमने -सामने की भिड़ंत हो गई।टैम्पों की भिड़ंत में एक टैम्पों में सवार एक ही परिवार के पांच लोग उर्मिला(45), मंजू(43), गेनी (65), मालती (60) एवं कमला (60) निवासी डवक गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डवक चौकी की पुलिस ने दोनों टैम्पों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया। सभी घायल घर से एक टैम्पों पर सवार होकर मुगलसराय की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही टैम्पों से टक्कर हो गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।डवक चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह ने बताया कि दोनों टैम्पों को कब्जे में ले लिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

परिवार के सभी सदस्य एक टैम्पों में सवार होकर मुगलसराय की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही एक दूसरी टैम्पों से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों टैम्पों के यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डवक चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों टैम्पों को अपने कब्जे में लिया और घायलों को तुरंत वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।


यह भी पढ़ें :- Mirzapur news :- ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत


स्थानीय लोगों की मदद और घटनास्थल पर भीड़

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और घायलों की सहायता की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों टैम्पों के चालकों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग