Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने विंध्याचल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने विंध्याचल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Mirzapur news :-:[रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] महाकुंभ मेला को देखते हुए विंध्याचल में भी प्रतिदिन काफी संख्या में दर्शनार्थी विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात और सरलता पूर्वक दर्शन पूजन हो सके उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्याचल मंदिर तथा प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया।

Mirzapur news

जिलाधिकारी प्रियंका ने पुरानी VIP मार्ग से होते हुए न्यू VIP मार्ग, सदर बाजार एवं पक्का घाट मार्ग तथा विंध्य कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण कर ड्यूटी प्वाइंट पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने महाकुंभ मेला के आयोजन में मीरजापुर से होकर जाने और आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने के दृष्टिगत प्रतिदिन मां विंध्यवासिनी देवी जी का दर्शन पूजन करने के लिए काफी संख्या मेंश्रद्धालु आ रहें, यह स्थिति 15 फरवरी तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है। अतएव सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की ड्यूटी 15 फरवरी तक लगाई गई है तथा श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन प्राप्त हो सके इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं यातायात व्यवस्था रूट डायवर्जन की व्यवस्थाएं सुगम रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करे।

पंजाब में विस्फोटक बरामद:- पंजाब में बड़ा आतंकी मंसूबा नाकाम, पटियाला में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

तत्पश्चात जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मा ने बंगाली चौराहा पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटि व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका ने नटवा चौकी व जौनपुर तिराहा पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जाम न लगने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Mirzapur news

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग