Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता शिविर किया गया आयोजित

Mirzapur news :- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता शिविर किया गया आयोजित

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी]  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार मिश्रा के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) मीरजापुर द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज, विसुन्दरपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने की।

Bihar politics :- राज्यपाल से मिलने के बाद सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, देखें Vedio

शिविर का शुभारंभ विनय आर्या ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन से जुड़े विभिन्न कानूनों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जैसे कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, और राष्ट्रीय पोषण मिशन। उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर भी जोर देते हुए कहा कि हेलमेट और यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक पूजा मौर्या ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के महत्व के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन 1090, मातृ शक्ति सम्बल योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

एसआई रामपाल मिश्र ने किशोरों और किशोरियों को बताया कि विशेष किशोर पुलिस इकाई के तहत बाल विवाह, मानव तस्करी, और साइबर अपराध जैसी समस्याओं से निपटने के लिए हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर सभी छात्रों को इन योजनाओं का लाभ लेने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से बचने की हिदायत दी।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी जयप्रकाश सरोज, और अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस जागरूकता शिविर ने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।

        www.suryodayasamachar.in
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग