Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News:– मिर्जापुर में एक सड़क दुर्घटना से मचा कोहराम 10 लोगों की मौत, 3 घायल…

Mirzapur News:– मिर्जापुर में एक सड़क दुर्घटना से मचा कोहराम 10 लोगों की मौत, 3 घायल…

Mirzapur News:– यह हादसा मिर्ज़ापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कटका (पड़ाव) गांव के पास स्थित प्रयागराज-वाराणसी मार्ग (जी टी रोड) पर हुआ, जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। ये मजदूर भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम खत्म करके देर रात ट्रैक्टर से अपने घर वाराणसी लौट रहे थे। ट्रैक्टर के साथ मिक्सर मशीन और अन्य सामान भी था। तभी अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रैक्टर नाले में गिर गया और ट्रक भी उसी में फंस गया।

Mirzapur News

इस घटना में मजदूरों में से कुछ की मौत टक्कर के कारण हुई, जबकि कुछ की नाले में दबने से। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस द्वारा बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भेजा गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस और प्रशासन ने समझा-बुझाकर समाप्त करवाया।

Mirzapur News

घटना स्थल पर मौजूद रहे

घटना स्थल पर एसपी मिर्ज़ापुर अभिनंदन, सीओ सदर अमर बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, और एसडीएम गुलाब चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। क्रेन द्वारा बिखरे हुए वाहनों के टुकड़ों को हटाने का काम जारी है, और स्थिति अब नियंत्रण में है।

Mirzapur News

यह घटना मिर्ज़ापुर के कछवां क्षेत्र में हुई गंभीर सड़क दुर्घटना का वर्णन करती है, जिसमें अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पर सवार 13 लोगों में से 10 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। यह मजदूर भदोही से वाराणसी की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर (BHU) में भेजा गया है और मृतकों के शव मर्चरी भेज दिए गए हैं। ट्रैक्टर पर सवार सभी मजदूर भदोही से छत ढलाई का काम करके अपने घर मिर्जामुराद, वाराणसी लौट रहे थे, जब अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया है और घायलों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। कछवां पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फिलहाल क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है।

मृतकों का नाम निम्न है….

जिसमे भानु प्रताप पुत्र हीरालाल(26)वर्ष, अनिल कुमार पुत्र हुबलाल (35), सूरज कुमार पुत्र हूबलाल (24), विकास पुत्र अखिलेश (24), नानक (18), नितिन पुत्र दौलत राम (22), मुन्ना (25), राहुल कुमार उर्फ टेर्रू पुत्र मुन्ना लाल (25), सनोहर पुत्र नंदू (24), प्रेम कुमार पुत्र मंहगी राम (40)वर्ष राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल आदि।

Mirzapur News

गंभीर रूप से घायलों मे…

– जमुनी पुत्र सहती (26)
– आकाश कुमार पुत्र नंदलाल (18)
– अजय कुमार सरोज पुत्र छब्बन
– (40)वर्ष का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।

 

SHEOHAR NEWS :- गोगल नाथ धाम कलश शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

 

 

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग