Meerut murder case :- मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मृतक के परिजनों ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि इस हत्याकांड में केवल मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल ही नहीं, बल्कि मुस्कान के पूरे परिवार की संलिप्तता है।
मृतक के रिश्ते के भाई संजय ने आरोप लगाया कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन में कमाए गए पैसे को हड़पने की साजिश रची थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले मुस्कान के परिवार ने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने कुछ मजदूरों को बुलाया था, लेकिन असफल रहे। बाद में उन्हीं मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली से आए संगठनों ने की फांसी की मांग
इस मामले के खुलासे के बाद दिल्ली से आए कुछ सामाजिक संगठनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। सौरभ के परिवार वाले भी अपनी मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले, कोर्ट में पेशी के दौरान आक्रोशित वकीलों ने मुस्कान और साहिल को पीट दिया था, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह बचाया।
सौरभ के पैसों का किया गया दुरुपयोग
संजय का आरोप है कि मुस्कान और उसका परिवार सौरभ के पैसों का दुरुपयोग कर रहा था। सौरभ, मुस्कान के परिवार की हरकतों से परेशान होकर अलग रहने लगा था। लंदन में कमाए पैसे वह मुस्कान के खाते में भेजता था, जिसे अय्याशी में खर्च कर दिया जाता था। मुस्कान पहले भी दो बार घर छोड़कर भाग चुकी थी। इसी कारण सौरभ ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन तलाक नहीं हो सका।
मेरठ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, खुद को रावण समझता था साहिल!#MeerutCase #SahilShukla #MuskanRastogi | #ZeeNews @theanupamajha pic.twitter.com/lKW5ps9WZw
— Zee News (@ZeeNews) March 22, 2025
संजय के अनुसार, सौरभ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आया था और उसके पास करीब 3.5 लाख रुपये थे। वह नया घर खरीदने की योजना बना रहा था। उसने पहले भी मुस्कान और उसके परिवार के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए थे। जब सौरभ ने अपने पैसों की मांग की, तो पता चला कि वे पैसे ज्वैलरी, कार और अन्य चीजों पर खर्च किए जा चुके हैं। जब पैसे लौटाने की नौबत आई, तो परिवार ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी।
पूरे परिवार की संलिप्तता की आशंका
सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था और मुस्कान के परिवार के खातों में बड़ी मात्रा में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इन पैसों से मकान और महंगे सामान खरीदे गए, जिनकी पूरी जांच होनी चाहिए। बबलू का आरोप है कि मुस्कान के माता-पिता भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं।
UP News :- मानदेय पर कार्यरत संस्कृत शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति, योगी सरकार का बड़ा फैसला
पुलिस जांच में नया मोड़
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिनमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इतना ही नहीं, मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे भेजे गए थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पहले भी कब-कब और कितनी रकम ट्रांसफर की गई और इन पैसों का इस्तेमाल कहां हुआ। मामले की जांच तेजी से जारी है।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



