Maalik movie shooting in Unnao :- उत्तर प्रदेश का एक शहर उन्नाव जो अभी तक सिर्फ छोटा-मोटा शहर माना जाता था अब उसमें पिक्चर की भी शूटिंग होगी। जी हां सभी उन्नाव वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही बड़े पर्दे पर जिले का पाठकपुर गांव दिखाई देगा। 10 दिन तक पाठकपुर गांव में कई जगह शूटिंग की जाएगी। इस संबंध में फिल्म से जुड़े लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से व्यवस्था बनाने की अनुमति मांगी है। राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक की शूटिंग उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के पाठकपुर गांव में होगी।
नीरज चोपड़ा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, लुसाने डायमंड लीग में हासिल किया दूसरा स्थान….
इनकी रहेगी मुख्य भूमिका :-
फिल्म निर्माण में उन्नाव लाइन प्रोड्यूसर रिजवान अख्तर ने पत्र में कहा कि फिल्म की अभिनेत्री मानुषी छिल्लर हैं और हीरो मशहूर अभिनेता राज कुमार राव हैं। जो गांव में अनेक जगह पर शूटिंग कर सकते हैं। आपको बता दें की फिल्म निर्माता ने शहर में कई जगह भ्रमण किया उसके बाद उन्हें पाठकपुर गांव का लोकेशन सही लगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने की शुरुआत में शूटिंग प्रारंभ हो जाएगी।
Read more news at :- SURYODAYA SAMACHAR

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



