Home » राष्ट्रीय » Kolkata Rape Case: अगर महिला डॉक्टर न चिल्लाती… संजय ने किए चौकाने वाले खुलासे…

Kolkata Rape Case: अगर महिला डॉक्टर न चिल्लाती… संजय ने किए चौकाने वाले खुलासे…

Kolkata Rape Case : कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई 9 अगस्त की घटना की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई अपनी जांच में लगी हुई है। संजय रॉय ने किए कई खुलासे…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई दावे किए जा रहे हैं संजय राय ने  शॉकिंग खुलासे किए हैं। जिसके चलते यह मामला और पेंचीदा बनता जा रहा है। संजय रॉय ने बताया है कि अगर महिला डॉक्टर चिल्लाती न तो उनकी जान बच सकती थी।

Kolkata Rape Case : नए वीडियो के बाद विपक्ष ने कहा सबूत मिटा दिए गए; घटनास्थल अपराध स्थल नहीं…

आरोपी ने दिया चौकाने वाले बयान

आरोपी ने संजय रॉय ने बताया है कि पीड़िता चिल्ला रही थी, जिसके कारण उसने डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस भयावह घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था, जिसमें  इस हैवानियत का खुलासा हुआ है। संजय रॉय ने टेस्ट में बताया कि जब पीड़िता सेमिनार हॉल में सो रही थी, तो वह वहां गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।

संजय रॉय ने घोट दिया गला

उसने बताया कि उस समय डॉक्टर गहरी नींद में थी और संजय रॉय ने वहां जाते ही उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस दौरान पीड़िता ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिसमें संजय रॉय घायल भी हो गया। आरोपी ने पूछताछ में आगे बताया कि उसने पीड़िता की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह शोर मचा रही थी। संजय रॉय को डर था कि कहीं सेमिनार हॉल से गुजरने वाला कोई व्यक्ति पीड़िता की आवाज सुनकर आ न जाए।

हालांकि, सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब संजय रॉय हॉल में जा रहा था तो उसे किसी ने क्यों नहीं रोका। संजय रॉय ने बताया कि उसने पीड़िता का गला दबाया और तब तक दबाता रहा जब तक महिला डॉक्टर की मौत नहीं हो गई। संजय रॉय से पूछताछ में यह भी पता चला कि वह बॉक्सिंग का अच्छा खिलाड़ी रहा है, जिसके कारण पीड़िता संजय रॉय को ताकत में नहीं हरा पाई और उसके हाथों से खुद को बचा नहीं पाई।

 

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग