Search
Close this search box.

Home » जम्मू कश्मीर » Jammu Kashmir News:– बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन, पड़ा था दिल का दौरा

Jammu Kashmir News:– बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन, पड़ा था दिल का दौरा

Jammu Kashmir News:– जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सूरनकोट से बीजेपी प्रत्याशी मुश्ताक बुखारी का निधन हो गया है। बुखारी 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार की सुबह पुंछ जिले के सूरनकोट के पमरोट इलाके में स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और मेंढर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट नदीम रफीक हुसैन खान और अन्य पार्टियों के नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक जताया है।

चार दशक तक नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जुड़े रहे बुखारी

जम्मू क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट सूरनकोट से बीजेपी ने बुखारी को उम्मीदवार बनाया था। पूर्व में दो बार विधायक रहे बुखारी को एक समय नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के करीबियों में से एक माना जाता था। चार दशक तक नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जुड़े रहे बुखारी ने फरवरी 2022 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे। बुखारी ने पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के मामले फारुक अब्दुल्ला के साथ असहमति के चलते नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दिया था।

Gandhi Jayanti 2024: बापू की विरासत का सम्मान करने के लिए स्कूल गतिविधियों की सूची…

बुखारी की तुलना नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी से हुई 

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बुखारी की तुलना महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे महान नेताओं से की, और उनके द्वारा पहाड़ी समुदाय के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने बुखारी को एक बदलाव लाने वाला नेता बताया और दावा किया कि उनकी वजह से पहाड़ी समुदाय को “असल में आज़ादी” मिली है।

विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर, और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Unnao News:– गाय को मां बताने वाली ने की गोवंश के साथ क्रूरता

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग