IND vs NZ 1st Test :- मंगलवार की सुबह बेंगलुरू में लगातार बारिश होने के कारण भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट तय समय पर शुरू नहीं हो सका। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह टेस्ट मैच काफी अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है।
मैच नहीं होने से भारत को नुकसान
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से जगह बना सकता है। वहीं बारिश के कारण अगर पहला मैच ड्रॉ होता है तो इससे भारत को नुकसान झेलना पड़ सकता है। 17 अक्टूबर तक बेंगलुरू में भारी बारिश का अनुमान है, ऐसे में पहला टेस्ट मैच मौसम से खासा प्रभावित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारतीय टीम के लिए जरूरी मैच
बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबले का पहला सेशन बिना टॉस के ही खत्म कर दिया गया। दूसरे सेशन के दौरान भी बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में पहले दिन का खेल धुलने की उम्मीद है। भारतीय टीम को अपने 8 टेस्ट में से 4 में जीत की जरूरत है। 4 मैच को जीतने के बाद ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना सकेगी।
विराट कोहली का वीडियो वायरल
बारिश के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मैदान पर नजर आए। कोहली को बाहर निकलता देख स्टेडियम में मौजूद फैंस जोर से विराट कोहली का नाम चिल्लाने लगे। धीरे-धीरे पूरा स्टेडियम में विराट कोहली के नाम से शोर गूंजने लगा। विराट कोहली छाते के नीचे एक छोटा सा बैग टांगकर स्टेडियम से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम पर एक नजर
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
VIirat Kohli And @ybj_19 At Chinnaswamy Stadium, Bengaluru 💙@AHindinews @ANINewsUP @imVkohli pic.twitter.com/W9j1iyjpX4
— Suryodaya Samachar (@suryodayasamach) October 16, 2024

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



