Search
Close this search box.

Home » राष्ट्रीय » Hit and run rule : लगातार दूसरे दिन भी जारी ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन, कर रहे हिट एंड रन नियम का विरोध………….

Hit and run rule : लगातार दूसरे दिन भी जारी ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन, कर रहे हिट एंड रन नियम का विरोध………….

Hit and run rule :- सरकार के नए नियम के विरोध में ट्रक ड्राइवर का प्रदर्शन लगातार जारी है। सड़कों पर चक्का जाम कर दिया गया है। ट्रक ड्राइवर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सरकार के हिट एंड रन नियम का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में मध्य प्रदेश और राजस्थान के ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इस हड़ताल में आज कई अन्य राज्यों के ट्रक ऑपरेटर भी जा सकते हैं। इससे संबंधित राज्यों में जरूरी सेवाएं भी प्रभावित होने की आशंका है। यह ट्रक ऑपरेटर एक्सिडेंट में हुई मौत के मामले में ड्राइवर के खिलाफ 10 साल की सजा के प्रावधान के खिलाफ हड़ताल पर गए हैं इस हड़ताल के चलते मध्य प्रदेश के कई पेट्रोल पंपों पर स्टाक खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें :- Ram Mandir : तीन महीने में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं को भाजपा उपलब्ध कराएगी दर्शन सुविधा, शाह-नड्डा आज करेंगे बैठक…………..

आशंका है कि हड़ताल जारी रही तो दूध की भी किल्लत हो सकती है। बता दें कि सड़क हादसों और इसमें होने वाली मोतों में कमी लाने के लिए भारत सरकार ने एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) में संशोधन प्रस्ताव पेश किया है। इस कानून में व्यवस्था दी गई है कि सड़क हादसे में वाहन चालक को को रियायत नहीं दी जा सकती। खासतौर पर उस समय जब ड्राइवर एक्सिडेंट के बाद भाग जाते हैं तो उनके लिए 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।

भोपाल में थम गए वाहनों के पहिए

इसी प्रावधान के विरोध में बसों और ट्रकों के पहिये थम गए है। सोमवार को भोपाल में ड्राइवर एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन किया, कई जगह बसों को रोक दिया गया, वहीं कई जगह बसों को गैराज से बाहर ही नहीं निकलने दिया गया। इस हड़ताल में बस और ट्रक ऑपरेटरों के साथ टैक्सी, बस व अन्य ट्रांसपोर्टर भी शामिल हो गए हैं। मंगलवार को गुजरात और राजस्थान में भी इस हड़ताल का असर देखा जा रहा है।

नागपुर में पेट्रोल के लिए लगी कतार

शंका है कि आज उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश तक हड़ताल का असर हो सकता है। अब तक प्राप्त इनपुट के मुताबिक गुजरात के अलावा मुंबई में कई जगह हड़ताल और धरना प्रदर्शन शुरु हो चुका है। नवी मुंबई में तो बस ट्रक ऑपरेटर ने सड़कों पर जाम भी लगाया। इससे बड़ी संख्या में लोग सड़क पर फंसे रह गए। उधर, नागपुर में कई पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल का स्टॉक खत्म हो गया। 

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…………..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग