Home » मनोरंजन » Gunes and roses part 2 : जल्द ही आएगा इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन, लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार………..

Gunes and roses part 2 : जल्द ही आएगा इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन, लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार………..

Gunes and roses part 2 :-  पीरियड क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘गन्स एंड रोजेज’ का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया। इस सीरीज में 90 के दशक का दौर दिखाया गया था। अब चर्चा में है कि इसी वेब सीरीज का पार्ट 2 भी बनाया जाएगा और लोग उसे भी बहुत पसंद करेंगे। इसके पार्ट फर्स्ट में एक काल्पनिक शहर की पूरी कहानी दिखाई गई थी। गन्स एंड रोज़ेज़’ ने दर्शकों को एक काल्पनिक शहर गुलाबगंज की कहानी दिखाई। यह सीरीज 18 अगस्त 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 18 अगस्त को इसका पहला भाग नेटफ्लिक्स पर आया था अब उम्मीद लगाई जा रही है और ऐसा चर्चा में भी है कि इसका दूसरा भाग भी जल्द ही बनाया जाएगा और राजकुमार राव के फैंस को एक बार फिर इसका नया रूप देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें :- IND VS SA 2nd day score update : दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने बनाया 256 रन, खोए पांच विकेट………………

राजकुमार राव के फैंस के लिए खुशखबरी

अब राजकुमार राव के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि दरअसल ‘गन्स एंड रोजेज’ के दूसरे सीजन की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के जरिए एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर पाना टीपू बनकर अपने फैंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं। राजकुमार राव ने काफी समय पहले कहा था कि उन्हें फिल्म निर्माता जोड़ी के साथ काम करने में मजा आया वे अपरंपरागत और लीक से हटकर कंटेंट बनाते हैं। आपको बता दें कि राजकुमार को पहले सीजन के लिए कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

Gunes and roses : जल्दी आएगा  दूसरा भाग

इसका दूसरा भाग जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। राज और डीके द्वारा निर्देशित ‘गन्स एंड रोज़ेज़’ का दूसरा भाग जल्द ही आने वाला है। इस बात की जानकारी खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर करके दी है. नेटफ्लिक्स ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खाली हाथ नहीं, बंदूक और गुलाब का नया सीजन लेकर आए हैं। हालाँकि, अभी तक इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है। आधारित आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट सामने आते ही हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

नेटफ्लिक्स ने साझा की जानकारी

नेटफ्लिक्स ने ये जानकारी शेयर की। लोग बहुत खुश हुए. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इतनी जल्दी, मैं बहुत उत्साहित हूं।एक ने लिखा, ‘गुलाबगंज की पवित्र धरती पर आपका स्वागत है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इंतजार नहीं कर सकते, सोचा नहीं था कि यह इतनी जल्दी आएगा।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह दिलचस्प है. मुझे लगा कि कहानी ख़त्म हो गई’। इसके पार्ट 2 को लेकर पूरे देश में एक खुशी की लहर है लोग इस वेब सीरीज का भाग दो देखना चाहते हैं कि आगे की कहानी है क्या।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश की अन्य तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ………..

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग