Home » खेल » Greater Noida news : जगमोहन डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किए गए ग्रेनो के निर्देश……

Greater Noida news : जगमोहन डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किए गए ग्रेनो के निर्देश……

जगमोहन डालमिया पुरस्कार

Greater Noida News :- ग्रेटर नोएडा से एक बेहद अहम खबर है। ग्रेनो रहने वाले निर्देश को जगमोहन डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। निर्देश ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लिए थे। जिसके लिए बीसीसीआई ने हैदराबाद में आयोजित नमन पुरस्कार समारोह में उन्हें ये सम्मान प्रदान किया है।

विस्तार से पढ़िए पूरी खबर…..

खबर के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सादोंपुर गांव निवासी क्रिकेटर निर्देश बैसोया को जगमोहन डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीसीसीआई ने हैदराबाद में आयोजित नमन पुरस्कार समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया। निर्देश ने 2019-20 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पांच मैचों में सर्वाधिक 42 विकेट हासिल किए थे। साथ ही नागालैंड के खिलाफ एक पारी में दस विकेट प्राप्त किए थे।उनके गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।

PM suryodaya Yojna बिजली के क्षेत्र में लाएगी बड़ा बदलाव*https://suryodayasamachar.in/2024/01/25/pm-suryodaya-yojna-बिजली-के-क्षेत्र-में-बड/

टेस्ट व फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में दस विकेट लेने वाले भारतीयों में निर्देश का सातवां स्थान हैं। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेघालय की तरफ से खेलते हुए निर्देश ने नागालैंड के खिलाफ एक पारी में दस विकेट हासिल कर टेस्ट व फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान बनाया था। इस सीजन में उन्होंने ने पांच मैचों में 42 विकेट हासिल किए थे। वहीं मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में छह व दूसरी पारी में नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। निर्देश राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं।

जगमोहन डालमिया पुरस्कार

पिता प्राधिकरण में हैं चालक

निर्देश ने 2014 में खेलना शुरू किया था। पिता रामवीर सिंह नोएडा विकास प्राधिकरण चालक हैं। और मां बाला देवी गृहणी हैं। बड़े भाई नागेश बैसोया गांव में किसानी करते हैं। पांच भाई-बहन में निर्देश सबसे छोटे हैं। पिता ने माली हालत ठीक न होने पर भी निर्देश को 2014 में मेरठ कॉलेज क्रिकेट एकेडमी में भेजा था। वह अब भी वहां क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं।

जगमोहन डालमिया पुरस्कार

जगमोहन डालमिया कोलकाता शहर में भारतीय क्रिकेट प्रशासक और व्यवसायी थे। वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 26 वें अध्यक्ष रहे और साथ-साथ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। उनकी याद में ही क्रिकेटरों को जगमोहन डालमिया पुरस्कार दिया जाता है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

For read more news still continue to our channel…………

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग