Home » राष्ट्रीय » Delhi Metro Couple : दिल्ली मेट्रो में कपल ने जूते में डालकर कोड्रिंक पी, वीडियो वायरल…………..

Delhi Metro Couple : दिल्ली मेट्रो में कपल ने जूते में डालकर कोड्रिंक पी, वीडियो वायरल…………..

Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इसमें प्रेमी जोड़े हमेशा अजीबो गरीब हरकत करते नजर आते है और अपने आप को फेमस करने की कोशिश करते हैं। इनकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल होता है। अब फिर एक कपल का गंदा काम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक-युवती एक जूते में कोल्ड ड्रिंक डालकर पी रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो हमेशा से सुर्खियों में रहा है।  इसमें प्रेमी जोड़े हमेशा अजीबो गरीब हरकत करते नजर आते है और अपने आप को फेमस करने की कोशिश करते हैं। इनकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल होता है। जिसमें डांस, किश जैसे अलग-अलग कृत करते नजर आते हैं। अब फिर एक कपल का गंदा काम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक-युवती एक जूते में कोल्ड ड्रिंक डालकर पी रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- Political news : भाजपा बार-बार ED से नोटिस जारी करवाती है- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय………. – Suryodaya Samachar

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि एक कपल दिल्ली मेट्रो में बैठा हुआ है। फिर लड़का अपने एक पैर का जूता उतार कर अपने हाथ में लेता है। वहीं उसकी गर्लफ्रेंड के हाथ में कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल देखी जा सकता है। जिसके बाद गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के जूते के अंदर कोल्ड ड्रिंक डालती है और बॉयफ्रेंड उसमें पाइप डालकर कोल्ड ड्रिंक पीने लगता है। उसके बाद गर्लफ्रेंड भी जूते से कोल्ड ड्रिंक पीते हुए नजर आती है। कपल के जूते में कोल्ड ड्रिंक डालकर पीने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।इस वायरल वीडियो पर अब लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ……….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग