Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Dandia night season 4 in Unnao :- डांडिया नाइट सीजन 4 का पोस्टर लॉन्च, बड़े चौराहे स्थित माया इन होटल में 26 की शाम जमेगी महफिल

Dandia night season 4 in Unnao :- डांडिया नाइट सीजन 4 का पोस्टर लॉन्च, बड़े चौराहे स्थित माया इन होटल में 26 की शाम जमेगी महफिल

Dandia night season 4 in Unnao :- डांडिया नाइट सीजन 4 का पोस्टर लांच कर दिया गया है। उन्नाव निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि 26 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे आयोजित होने वाले डांडिया नाइट कार्यक्रम में कपल और परिवार के लोग एक साथ कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। आपको बता दें की एंट्री पास का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा आधार कार्ड के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मान्य रहेगा।

आयोजन स्थल के बारे में कुछ जानकारी 

आपको बता दें कि सदर उन्नाव में बड़ा चौराहा स्थित माया इन होटल में 26 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे डांडिया नाइट समारोह का आयोजन किया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

SHEOHAR News : तरियानी छपरा में सामुदायिक किचन बंद होने से नाराज बाढ़ प्रभावित लोग… – Suryodaya samachar

पोस्टर लॉन्चिंग के मुख्य कार्यकर्ता

डांडिया नाईट सीजन 4 की पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक सदर विधायक पंकज गुप्ता, निवर्तमान युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा भानु आयोजको मे समाजसेवी डॉ मनीष सिंह सेंगर, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित मिश्रा जी, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष अंशुमान यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित निगम, कॉमेडियन लक्ष्य निगम जी, सहयोगियों में जीतेन्द्र दीक्षित हैल्लो मोबाइल वाला, जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक आंनद आहूजा ,ओमेगा चश्मे वाले से राजीव भारती, उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता हरिओम दीक्षित, ब्रांड वाला से अभिषेक सिंह, रामजी हैं।

SHEOHAR News : तरियानी छपरा में सामुदायिक किचन बंद होने से नाराज बाढ़ प्रभावित लोग…

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग