COVID 19 updates in unnao :- बीते चार-पांच दिनों में महामारी एक बार फिर अपने पैर पसार रही है। कोरोना महामारी एक ऐसी बीमारी उबर कर सामने आती है जो लगभग देश के सभी जनता को परेशान करती है। पिछले कुछ दिनों में देश के अनेक प्रान्तों में जैसे-केरला, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलगाना आदि में कोविड-19 रोगियों की संख्या में उत्तरोतर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए वेरिएंट का इलाज अभी तक संभव नहीं हो पाया है। हालांकि इसकी वैक्सीन जल्द से जल्द मार्केट में आ जाएगी। लेकिन अभी तक इस स्थिति पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोई जानकारी साफ नहीं दी है। इस महामारी के प्रबन्धन हेतु भारत एवं राज्य सरकार के द्वारा सभी जन-सामान्य से कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने की अपील की जा रही है।
मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए किया गया अनुरोध-
सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन करने की बार-बार अपील की जा रही है। इस प्रोटोकॉल में लोगों से मास्क पहने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया गया है। इस प्रोटोकॉल के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर फेसमास्क का प्रयोग अवश्य करें, तथा 2 गज दूरी (सोशल डिस्टेसिंग) बनाये रखें। अपने व्यक्तिगत स्वच्छता एवं हाथों की स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दें।
साबुन और पानी तथा सेनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करें। छींकने, खासने के दौरान, अपना मुँह टिसू, पेपर, साफ कपडे या कोहिनी से ढकें। प्रयोग के बाद टिसू पेपर को किसी बन्द डिब्बे में फकें दें उन्हें सर्वजनिक स्थानों पर न फेंकें।
भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें-
आने वाले क्रिसमस त्योहार एवं न्यू इयर पर भीडभाड वाले इलाकों में जाने से बचें तथा मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। जिस व्यक्ति को बुखार खांसी या जुकाम के साथ सांस लेने में कठिनाई हो, तत्काल ही नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार एवं जाँच हेतु सम्पर्क करें।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
फेसबुक पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ:- Facebook
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक