लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के लखनऊ राज्य में Covid की स्थिति पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कहते हैं, “घबराहट पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है… एक या दो मामले हैं और उनका इलाज उनके घरों पर किया जा रहा है। यह सामान्य सर्दी की तरह है और फ्लू। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है…”
गौरतलब है कि लखनऊ में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिससे अब लखनऊ में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। राज्य के गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और मरीजों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:- covid-19-cases-update-लगातार-डरा-रहे-कोरोना
जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वो लखनऊ के आलमबाग की रहने वाली है। यहां श्रंगार नगर इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई है। महिला के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार महिला एक हफ्ते पहले ही थाइलैंड से लखनऊ आई है। 75 साल की महिला को सर्दी और बुखार होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट होने के तीन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद गुरुवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
लखनऊ के अलावा नोएडा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। बताया जाता है कि संक्रमित व्यक्ति करीब एक सप्ताह पहले नेपाल से लौटकर आया है। तबीयत खराब होने पर जब उसकी जांच कराई गई तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जुड़िये हमारे टि्वटर पेज पर – Twitter
हर पल की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ …

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



