Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Chhath puja 2024 in sonbhadra :- उगते सूरज को अर्ध्य देकर छठी मैया की उपवासी महिलाओं ने व्रत किया पूर्ण

Chhath puja 2024 in sonbhadra :- उगते सूरज को अर्ध्य देकर छठी मैया की उपवासी महिलाओं ने व्रत किया पूर्ण 

Chhath puja 2024 in sonbhadra :- सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में छठ पर्व का उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला। आज सुबह खड़े हरा चट्टी और मोराही गांव में छठ व्रतधारी महिलाओं ने श्रद्धा और विधि-विधान के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूर्ण किया। महिलाओं ने गाय के दूध से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार तथा समाज के कल्याण की प्रार्थना की।

व्रत पूर्ण होने के बाद व्रतधारियों ने एक-दूसरे से प्रसाद का आदान-प्रदान किया और अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। छठ पर्व के दौरान सामूहिक सहभागिता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सहयोगी टीम में प्रदीप गिरी, शिवदास, कृष्ण गोपाल और चंद्रिका प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Sonbhadra news :- घोरावल तहसील के गांवों में छठ पर्व का भव्य आयोजन, श्रद्धा, सामूहिकता और संस्कृति का संगम

पर्व को सकुशल संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। छठ पूजा के इस आयोजन में क्षेत्रीय लोगों का विशेष उत्साह और समर्पण देखने को मिला जिसने सांस्कृतिक एकता और धार्मिक आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

Read this news also :- Unnao news; धान के खेत में मिला रहस्यमयी कंकाल, फैली सनसनी

[रिपोर्टर रामेश्वर सोनी] 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग