Home » राष्ट्रीय » Bilkis bano case : बिलकिस बानो मामले में रद्द की गई दोषियों की रिहाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला………..

Bilkis bano case : बिलकिस बानो मामले में रद्द की गई दोषियों की रिहाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला………..

Bilkis bano case :- देश में बहुचर्चित बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने एक बड़े फैसले में गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को बड़ी राहत दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को सजा में छूट देने वाले गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। साल 2022 के अगस्त महीने में बिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया था। सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

Ram mandir news : नोएडा के जटायु अयोध्या राम मंदिर में होंगे विराजमान : पीएम मोदी करेंगे पूजन, बनाने वाले राम सुतार को भी आया न्यौता ……… – Suryodaya Samachar

सजा माफी के लिए गुजरात सरकार सक्षम नहीं

गुजरात सरकार सजा माफी के लिए किसी भी तरह का कोई भी सुनवाई नहीं चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि- कोर्ट का मानना है कि राज्य, जहां किसी अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, वह दोषियों की माफी याचिका पर निर्णय लेने में सक्षम है। सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि दोषियों की सजा माफी का आदेश पारित करने के लिए गुजरात राज्य सक्षम नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र सरकार सक्षम है। बता दें कि दोषियों को सजा मुंबई कोर्ट की ओर से दी गई थी।

अदालत के साथ धोखाधड़ी हुई

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा है कि कोर्ट का मानना है कि 13 मई, 2022 का फैसला (जिसने गुजरात सरकार को दोषी को माफ करने पर विचार करने का निर्देश दिया था) अदालत के साथ धोखाधड़ी करके और भौतिक तथ्यों को छिपाकर प्राप्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दोषियों ने साफ हाथों से अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया था।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter account  

For read more news still continue……..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग