Bahraich News :- बहराइच (Bahraich Voilence) में हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि भाजपा (Bahraich Voilence BJP) समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं ताकि वोट की राजनीति करी जा सके।
दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा
बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में एक 22 वर्षीय युवक की मौत ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। इसके बाद शहर के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क उठी, जहां लोगों ने लाठियां और लोहे की छड़ें लेकर सड़कों पर घूमते हुए दुकानों और वाहनों में आगजनी की।
पुलिस ने इस हिंसा से जुड़े करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है, जबकि दूसरी ओर हिंसा के विरोध में प्रदर्शनकारी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
फिलहाल स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है, और प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
Varanasi news :- रोशनी किन्नर के नेतृत्व में निकाली गई गौरव कलश यात्रा

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



